न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी मात्र 160 रन पर ही सिमट गयी। दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से शब्बीर रहमान 50 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इस तरह मैच के आखिरी दिन जीत के लिए न्यूजीलैंड को 217 रनों का लक्ष्य मिला। कप्तान केन विलियम्सन के शानदार शतक की बदौलत ने कीवी टीम ने तीन विकेट गवांकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। विलियम्सन ने 90 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली और रॉस टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की। रॉस टेलर ने 60 रन बनाए।
इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पाारी में आॅलराउंडर शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत 595-8 का विशाल स्कोर बनाया था। शाकिब अल हसन ने इस मैच में 217 रनों की पारी खेली जो बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज का टेस्ट मैचों में सर्वाधिक स्कोर है। शाकिब से पहले ये रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम था, जिन्होंने 206 रनों की पारी खेली थी। शाकिब ने इस रिकॉर्ड पारी में 31 चौके लगाए। बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने भी 159 रन की पारी खेलते हुए शाकिब के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। रहीम ने इस पारी में 23 चौके और 1 छक्का लगाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी टॉम लाथम के 177 रन की बदौलत 539 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के पास पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त थी।
आंकड़ों की नज़र में न्यूजीलैंड औ बांग्लादेश टेस्ट मैच: दूसरी पारी में बांग्लादेश का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उसने 163 रन पर अपने नौ किवेट गवां दिए। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने तीन, नील वैगनर और मिचेल सैंटनर ने दो दो और टिम साउदी ने एक विकेट हासिल किया। बांग्लादेश का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस प्रकार टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद भी मैच हारने वाला बांग्लादेश दुनिया की पहली टीम बन गया है। मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान केन विलियम्सन का अपने घर में टेस्ट मैचों में रन का पीछा करते हुए बल्लेबाजी औसत 231 का है। न्यूजीलैंड की टीम ने 9 साल के बाद किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। इससे पहले भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को ही चिटगांव टेस्ट मैच में हराकर 200 से अधिक रन का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।
यह तीसरा मौका था जब टेस्ट मैच की चौथी पारी में किसी टीम ने 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर जीत दर्ज की हो। इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार चौथी पारी में शतक लगाया। न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा चौथी पारी में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में केन विलियम्सन पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों का पीछा करते हुए चौथी पारी में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में केन विलियम्सन की यह पारी चौथी सबसे तेज पारी है। न्यूजीलैंड ने 217 रनों का लक्ष्य 39.4 ओवर में 5.47 की औसत से रन बनाते हुए हासिल कर लिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रन औसत के लिहाज से दूसरा सबसे तेज रन चेज है। सबसे तेज रन चेज का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.77 की औसत से सफल रन चेज किया था।
A ton to the skipper! Kane Williamson brings up his 15th test ton and the Basin reserve stands to applaud #NZvBAN^CE pic.twitter.com/N4zz25qNhj
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 16, 2017
"Credit to Bangladesh who contributed to a great match. We were always looking to get a result & never gave up on that." – Williamson pic.twitter.com/MLLKcTt3aT
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 16, 2017

