बांग्लदेश ने अपने देश को अंतरराष्ट्रीय खेलों से दूर करने से बचने की कवायद की तरह इंग्लैंड के क्रिकेटरों को शुक्रवार (30 सितंबर) से शुरू होने वाले दौरे के दौरा कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। जुलाई में ढाका में एक कैफे में हमले में 18 विदेशी नागरिक मारे गए थे जिससे इस्लामी अतिवादियों से खतरा पैदा हो गया था जिन्होंने बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों के दर्जनों सदस्यों और कार्यकर्ताओं की हत्या भी की।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सुरक्षा विशेषज्ञों को बांग्लादेश भेजा था जिनसे हरी झंडी मिलने के बाद ही उसकी टीम इस दौरे पर आ रही है। इंग्लैंड इस दौरे में पहले तीन वनडे और फिर दो टेस्ट मैच खेलेगा। एलिस्टेयर कुक टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे लेकिन वनडे कप्तान इयोन मोर्गन ने सुरक्षा कारणों से इस दौरे पर आने से इन्कार कर दिया। उनकी जगह टीम का नेतृत्व जोस बटलर करेंगे।
यहां तक कि विश्व भर में इंग्लैंड की टीम के साथ दौरा करने वाले उसके समर्थकों का दल ‘बार्मी आर्मी’ ने भी कहा है कि बांग्लदेश का दौरा करने में बहुत अधिक जोखिम है। बांग्लादेश बोर्ड के मुख्य कार्यकारी निजमुद्दीन चौधरी ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम केवल टीम के लिये ही कदम नहीं उठाएंगे बल्कि पुलिस विभाग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे समर्थकों और विदेशी मीडिया का भी पूरा ध्यान रखेंगे।’