बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा ने अपने देश के क्रिकेटप्रेमियों को संन्यास लेने की घोषणा के साथ तगड़ा झटका दे दिया है। मुर्तजा श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि वह टी-20 लीग्स में खेलते दिखाई देंगे। मुर्तजा ने यह जानकारी श्रीलंका के साथ पहले T20 मैच में टॉस के दौरान दी। उनका कहना है कि ‘बंगलादेश के लिए यह मेरी आखिरी T20 सीरीज है। मैं अपने क्रिकेट बोर्ड, परिवार, दोस्तों और कोचिंग स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं अपने प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने बीते 15-16 साल में हमेशा मेरा साथ दिया है। T20 को अलविदा कहने का यह सही समय है क्योंकि कई युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं।”
इस तेज गेंदबाज ने 10 साल से भी अधिक समय तक T20 फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया है। मुर्तजा ने 26 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 9 मैचों में जीत दिलाई है। उनका T20 में आखिरी मैच 6 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में होगा। मुर्तजा के संन्यास लेने की चर्चाएं पहले से ही चल रही थीं। उन्होंने पहले टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इस बारे में बता दिया था। हालांकि वह वनडे टीम में कप्तानी करते रहेंगे।
33 साल के इस खिलाड़ी ने 53 T20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं, जबकि 377 रन भी बनाए हैं। गेंदबाजी में उनका इकॉनमी रेट 8.05 का रहा है। इसके साथ ही 19 रन पर 4 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं वनडे की बात करें तो 172 मैचों में वह 225 शिकार कर चुके हैं, जबकि एक अर्धशतक के साथ कुल 1556 रन देश के लिए बना चुके हैं। 36 टेस्ट मैंचों में मुर्तजा 3.24 की इकॉनमी रेट के साथ 78 विकेट ले चुका है, जबकि बल्लेबाजी में 797 रन भी बना चुके हैं। मुर्तजा ने साल 2006 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने T20 करियर की शुरुआत की थी। मगर टेस्ट और वनडे की तरह वह T20 मैचों में खुद को शानदार ऑलराउंडर साबित नहीं कर सके। वह एकदिवसीय क्रिकेट में बंग्लादेश के कप्तान बने रहेंगे और उनकी अगली सीरीज आयरलैंड में होगी जिसकी तीसरी टीम न्यूजीलैंड है। वहां से बंग्लादेश की टीम जून में आईसीसी चैंपियंस खेलने इंग्लैंड जाएगी।
