बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में बड़ी जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका की कोशिश रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले को जीतने की होगी। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मुशफिकुर की 98 रनों की दमदार पारी के चलते बांग्लादेश ने श्रीलंका को 239 रनों का लक्ष्य दिया है।
श्रीलंका की ओर से पहले मैच में कुसल मेंडिस और लसिथ मलिंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। लसिथ मलिंगा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंतिम मैच में टीम ने विजयी विदाई दी। यह मैच मलिंगा का आखिरी मैच रहा जिसमें उन्होंने तीन विकेट लेकर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत के अनिल कुंबले को पीछे किया।


29वें ओवर में 5 विकेट खोकर बांग्लादेश की टीम ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। मुशफिकुर और मोसाद्दिक के बीच अब एक साझेदारी पनप रही है।
25 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश की टीम ने अपने 5 बल्लेबाज गंवा दिए हैं। श्रीलंका जबरदस्त लय में गेंदबाजी कर रही है। मुशफिकुर और मोसाद्दिक के बीच एक साझेदारी की दरकार होगी।
14वें ओवर में दो विकेट खोकर बांग्लादेश की टीम ने 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। मिथुन और मुशफिकुर के बीच एक साझेदारी अब पनप रही है।
7 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश ने एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। तमीम इकबाल और मिथुन की जोड़ी अभी मैदान में है। एक साझेदारी की दरकार है।
इस मैच के लिए अब श्रीलंका की टीम जहां मैदान में पहुंच चुकी है तो वहीं बांग्लादेश की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और सौम्य सरकार की जोड़ी मैदान में आ गई है। दोनों की नजर ठोस शुरुआत पर होगी।
तमीम इकबाल (c), सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मोसद्देक हुसैन, मेहदी हसन, शफीउल इस्लाम, तयाजुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान