World Cup 2019, Bangladesh vs England: इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में बांग्लादेश को 106 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 121 गेंदों पर 153 रन की आकर्षक पारी खेली, पारी के दौरान पांच छक्के जड़े और 14 चौके लगाये। उनकी और बाद में जोस बटलर की शानदार स्ट्रोक से भरी 64 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने छह विकेट पर 386 रन बनाये। बांग्लादेश की टीम शाकिबुल हसन की 121 रन की पारी के बावजूद इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.5 ओवर में 280 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स ने छह ओवर में 23 रन देकर और जोफ्रा आर्चर ने 8.5 ओवर में 29 रन देकर तीन तीन विकेट हासिल किये जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले। रॉय ने दो महत्वपूर्ण भागीदारियां बनाकर इंग्लैंड के इस बड़े स्कोर की नींव रखी। पहले विकेट के लिये उन्होंने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (51 रन) के साथ 128 रन और फिर दूसरे विकेट के लिये जो रूट (21) के साथ 77 रन की साझेदारी की।
इससे पहले, इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 387 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए सौ से अधिक रनों की साझेदारी की। इससे पहले दोनों टीमें एक-एक मैच हार चुकी हैं। दोनों टीमों के सामने जीत के साथ अपना लय बरकरार रखने पर होंगी। बांग्लादेश और इंग्लैंड का 20 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से इंग्लैंड को 16 बार जीत मिली है और बांग्लादेश को 4 मैच में ही जीत मिल पाई है। बांग्लादेश को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार जीत 9 अक्टूबर 2016 को ढाका के मैदान पर मिली थी। बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 34 रन से हराया था।
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड सिर्फ एक ही जीत पाया है। बांग्लादेश के खिलाफ उसे आखिरी जीत 11 अप्रैल 2007 को ब्रिजटाउन के मैदान पर मिली थी।
England vs Bangladesh Cricket Score
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी। इस मैच को भारतीय समयनुसार दोपहर तीन बजे से देख सकते हैं।


बेन स्टोक्स की शानदार गेंद को पढ़ने में शाकिब भूल कर बैठे और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। शाकिब के आउट होने के साथ ही बांग्लादेश की टीम मैच से बाहर हो गई है।
शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह के बीच पांचवे विकेट के लिए 33 रनों की साझादारी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार भी पहुंच गया है।
शाकिब अल हसन एक छोर से टीम को संभाले हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर से रहीम भी धीरे से रनों की गति को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। रहींम 43 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अर्धशतक जड़ने के बाद शाकिब तेजी से रन बना रहे हैं। 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 63 रन था, लेकिन यहां से शाकिब और रहीम ने टीम को संभाला।
शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप के दौरान तीन लगातार अर्धशतक जड़ने का काम किया। इंग्लैंड के खिलाफ शाकिब के इस अर्धशतक से टीम का मनोबल बढ़ा होगा।
शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों की कोशिश टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की होगी।
शाकिब अल हसन अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हसन 34 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बना चुके हैं।
जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में सिर्फ 7 रन खर्चे हैं। आर्चर की गेंदों को समझने में बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार भूल कर रहे हैं। तमीम इकबाल आर्चर की गेंदों पर शॉट खेलने से बच रहे हैं।
शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल की कोशिश पारी को यहां से संभालने की होगी। दोनों ही खिलाड़ियों के पास खासा उनुभव है, जिसका इस्तेमाल वो यहां करना चाहेंगे।
जोफ्रा आर्चर ने दो लगातार मेडन ओवर फेंका। इसके साथ ही उन्होंने टीम को एक विकेट भी दिलाया। शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल यहां से पारी को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।
तमीम इकबाल और सौम्या सरकार की कोशिश बांग्लादेश को तेज शुरुआत देने की होगी। 387 रनों को हासिल करने के लिए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को शुरू से ही आक्रमण करना होगा।
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने वर्ल्ड कप के 12वें मैच में जीत के लिए 387 रनों की चुनौती पेश की है। बांग्लादेश के लिए इस विशाल लक्ष्य को हासिल करने के लिए इतिहास रचना होगा।
पिछले ओवर में क्रिस वोक्स ने दो छक्के लगाने का काम किया। 49वें ओवर की पहली दो गेंदों पर लियम प्लंकेट ने दो लगातार चौके जड़ने का काम किया।
44 गेंदों में 64 रन जड़ने के बाद जोस बटलर पवेलियन लौट गए। बटलर को सैफुद्दीन ने सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट कराया। बटलर के आउट होने से इंग्लैंड की 400 रनों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
साल 2019 में इंग्लैंड की टीम ने सबसे अधिक 7 बार 300 से अधिक रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। एक साल के दौरान कोई भी टीम इतने रन बनाने में कामयाब नहीं रही है।
मॉर्गन और बटलर के बीच चौथे विकेट के लिए 39 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज इंग्लैंड के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
मोसद्देक हुसैन के ओवर में जोस बटलर दो छक्के और एक चौका लगा चुके हैं। बटलर द्वारा सामने लगाया गया एक शॉट से गेंद मैदान से बाहर चली गई। जिसके बाद अंपायर को नया गेंद मंगवाना पड़ा।
जोस बटलर और इयोन मॉर्गन की कोशिश टीम को यहां से 400 के करीब ले जाने की होगी। जेसन रॉय की 158 रनों की पारी इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम कर चुके हैं।
113 गेंदों में 132 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय की कोशिश अंत तक खेलने की होगी। जो रूट के आउट होने के बाद जोस बटलर रॉय का साथ देने आए हैं।
जेसन रॉय और जो रूट के बीच 71 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है। शतक जड़ने के बाद रॉय तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम यहां से 400 रन बनाना चाहेगी।
मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर चौका लगाते ही जेसन रॉय ने अपने वनडे करियर का 9वां शतक जड़ा। रॉय शॉट खेलते ही दौड़ पड़े और अंपायर से जा टकराए जिसके बाद अंपायर वहीं मैदान में गिर पड़े।
जो रूट शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय का भरपूर साथ दे रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 38 गेंदों में 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
मशरफे मुर्तजा एक छोर से गेंदबाजी की कमान संभाले हुए हैं। हालांकि, पहला विकेट झटकने के बाद उन्हें कोई और मौका नहीं मिला है। बांग्लादेश को यहां रूबेल हसैन की कमी जरूर खल रही होगी।
मेहदी हसन ने शानदार कैच पकड़ बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई। जॉनी बेयरस्टो तेजी से इंग्लैंड के लिए रन बनाने का कार्य कर रहे थे, लेकिन मुर्तजा ने उन्हें पवेलियन भेजकर बड़ी सफलता दिलाई।
जेसन रॉय के बल्ले तेजी से रन निकल ही रहे हैं इसके साथ ही जॉनी बेयरस्टो भी तेज पारी खेल रहे हैं। उनके बल्ले से चौका निकला, और उसके बाद जेसन रॉय के बल्ले से भी कवर ड्राइव और चौका गया। इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं।
जेसन रॉय के बल्ले से पहले छ्क्का निकला फिर चौका लगाया और 38 गेंद में पचास रन पूरे कर लिए हैं। बेहतरीन पारी खेल रहे हैं जेसन रॉय।
10 ओवर का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट गंवाए 67 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। रन रेट 6 रन से ऊपर ही चल रहा है।
सात ओवर का खेल समाप्त हो गया है जेसन रॉय ने अबतक पांच चौके लगा चुके हैं। सात ओवर के बाद स्कोर 36 रन है बिना विकेट गंवाए। बेयरस्टो भी हाथ खोलते नजर आ रहे हैं।
जेसन रॉय के बल्ले से निकले लगातार दो चौकों कुल अबतक उन्होंने चार चौके लगाए हैं। बेहतरीन बल्लेबाजी रॉय की। शाकिब अल हसन को भी नहीं छोड़ रहे हैं, आते ही पहली गेंद पर चौका लगाया।
पहला ओवर समाप्त हो गया है, इग्लैंड को मिले एक रन, दूसरे ओवर से मुतर्जा ने खर्चे पांच रन , तीसरा ओवर भी खत्म हो गया है इस ओवर से एक रन आया। जेसन रॉय और बेयरस्टो संभलकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय क्रीज पर हैं। शाकिब अल हसन पहला ओवर लेकर टीम की तरफ से चल रहे हैं। स्पिनर से पहला ओवर कराया जा रहा है। मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
इंग्लैंड: इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (Wk), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, लियाम रैंकेट, मार्क वुड।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (Wk), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (C), मुस्तफिजुर रहमान।
बंग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता कम ही मिली है । ऐसे में बांग्लादेश का समझदारी भरा फैसला है ये, मैच में अगर बारिश होती है तो डकवर्स लुईस के हिसाब से भी फायदा बांग्लादेश को होगा।