आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में लगी टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने यह जानकारी दी है। सीए ने बताया कि गुरूवार को एडिलेड ओवल में क्षेत्ररक्षण के दौरान स्मिथ को बायें टखने में चोट लगी। सीए के स्पोर्ट्स साइंस और स्पोर्ट्स मेडिसिन मैनेजर एलेक्स कोंटूरिस ने बयान में कहा, ‘वह मैदान से बाहर आया और टखने पर पट्टी बांधकर बाकी मैच में खेला। शुरूआती संकेतों से लगता है कि उसे उबरने में सात से 10 दिन लगेंगे जिसका मतलब है कि स्टीव न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं आ पाएगा।’

स्मिथ ने हालांकि उम्मीद जताई कि वह भारत दौरे के लिए ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि मैं दुबई में ट्रेनिंंग और भारत में पहले टेस्ट के लिए ठीक हो जाउंगा।’ स्मिथ को यह चोट गुरुवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ एडिलेड में हुए वनडे मैच के दौरान लगी। वे फील्डिंग के दौरान अपना टखना चोटिल कर बैठे। गौरतलब है कि तीन मैचों की चैपल-हैडली वनडे सीरीज के मैच 30 जनवरी से पांच फरवरी तक होने हैं।

स्मिथ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरे लिए यह एक सदमे की तरह है। क्षेत्ररक्षण करते समय मुझे टखने में कुछ अजीब सा लगा। इसे लेकर मैं थोड़ा चिंतित हूं। इससे पहले मैं कभी भी ऐसी चोट से नहीं जूझा। मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक तरह की मोच है लेकिन मैं कोई खतरा नहीं लेना चाहता। मुझे विश्वास है कि दुबई में अभ्यास करने के लिए फिट हो जाऊंगा ताकि भारत दौरे पर टेस्ट मैच में खेल सकूं।’ कप्तान के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के सामने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का नेतृत्व करने को लेकर चुनौती खड़ा हो गई है। क्योंकि टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर को पहले ही न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है ताकि वह भारत दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो पाएं।