ENG vs AUS, 5th Test, The Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। मार्श ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम चार विकेट झटके। मार्श ने बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। मार्श ने करीब एक साल बाद टीम में वापसी की है और आते साथ ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, खराब फॉर्म की वजह से मार्श को टीम से बाहर जाना पड़ा था। मार्श ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि आखिर क्यों वह अपने खेल पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। मार्श ने कहा, ‘पिछले सीजन में खराब फॉर्म से जुझ रहा था और ऑस्ट्रेलिया ने मुझे नंबर चार की जिम्मेदारी सौंपी थी। नंबर चार ऐसी जगह है जहां आपको टीम के लिए हमेशा स्कोर करना पड़ता है, लेकिन मैं ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका।’

मार्श ने आगे कहा, ‘पिछले साल मेरे एक करीबी दोस्त ने सुसाइड कर लिया था। जिसका असर मेरे क्रिकेट पर पड़ा। मैं इस मामले को अच्छे से नहीं संभाल सका। ऐसे में मुझे साइकेट्रिस्ट की मदद लेनी पड़ी और कई दिनों तक मैं परेशान रहा। यही वजह रही कि मैं टीम के लिए अच्छा नहीं खेल पाया। जिस कारण ऑस्ट्रेलिया के कई लोग मुझसे खफा भी हैं।’ बता दें कि जोस बटलर की सधी हुई पारी के दम पर इंग्लैंड ने केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे एशेज के पांचवें टेस्ट के पहले दिन आठ विकेट पर 271 रन बना लिए थे।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक जॉस बटलर 64 और जैक लीच 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 57 रन की वहीं ओपनर बल्लेबाज रॉरी बर्न्स ने 47 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में मिशेल मार्श को मौका दिया जिन्होंने खुद को साबित करते हुए पहले दिन चार विकेट चटकाए। वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड में 18 साल बाद पहली एशेज सीरीज जीतने के इरादे से उतरी है।