Australia vs West Indies: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच इंग्लैंड के नॉटिंघम में गुरुवार को खेला गया। इस मैच में विंडीज को ऑस्ट्रेलिया के सामने 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआत में ही झटके लगे।डेविड वॉर्नर तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उनके आउट होते ही एरॉन फिंच भी 6 रन बनाकर आउट हो गए।

उस्मान ख्वाजा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए।वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ ने संकट की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया को उबारा और 103 गेंद में 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद एलेक्स कैरी ने 45 रन की पारी खेली और कुलटर नाइट ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 60 गेंद में 92 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज के खिलाफ 288 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने आई विंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लुईस के रूप में विंडीज को पहला झटका लगा इसके बाद क्रिस गेल भी आई हो गए हालांकि गेल जिस गेंद पर आउट हुए वह नो बॉल थी और अंपायर गेंदबाज की गलती पकड़ नहीं पाया और वह आउट करार दिए गए। विंडीज की तरफ से शाई होप ने 105 गेंद में 68 रन की पारी खेली, उनके अलावा निकोलस पूरन ने भी 40 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 51 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Live Blog

Australia vs West Indies Live Cricket Score Online:

22:46 (IST)06 Jun 2019





















ब्रैथवेट और होल्डर लौटे पवेलियन 

ब्रैथवेट और होल्डर दोनों बारी बारी से पवेलियन लौट गए, मुश्वकिल में नजर आ रही  वेस्टइंडीज की टीम 24 गेंदों में 37 रन की जरूरत है विंडीज की टीम को।

22:16 (IST)06 Jun 2019





















रसल लौटे पवेलियन

आंद्रे रसल  लंबे हिट्स लगा रहे थे लेकिन वह जंपा की गेंद पर लपके गए और  वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा रसल के रूप में, लगातार गेंद और रन में अंतर बढ़ता जा रहा है।

21:38 (IST)06 Jun 2019





















बच गए होल्डर

वेस्टइंडीज के लिए बड़ा खतरा हो सकता था लेकिन होल्डर की किस्मत ने साथ दिया। 30वें ओवर करने आए मैक्सवेल की पांचवीं गेंद पर होल्डर को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया, हालांकि वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया और वह नॉट आउट रहे।

21:24 (IST)06 Jun 2019





















हेटमायर आउट

हेटमायर के रूप में विंडीज को बड़ा  झटका लगा । रन लेने के दौरान होप और हेटमायर के बीच कंफ्यूजन हुई और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। मैक्सवेल ने उन्हें रन आउट किया। वह 21 रन बनाकर खेल रहे थे।

20:48 (IST)06 Jun 2019





















पूरन लौटे पवेलियन

निकोलस पूरन के रूप में विंडीज को बड़ा झटका लगा है। वह 40 रन बनाकर आउट हो गए। जंपा की गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे लेकिन गेंद सही से बल्ले पर आई नहीं और वह एरॉन फिंच को अपना कैच थमा बैठे।

20:24 (IST)06 Jun 2019





















पूरन और होप पर दारोमदार

निकोलस पूरन और शाई होप ने वेस्टइंडीज के विकेट रोक रखे हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 72 रन पर 2 विकेट है। शाई होप 11 रन बनाकर खेल रहे हैं और निकोलस पूरन 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:48 (IST)06 Jun 2019





















गेल लौटे पवेलियन

क्रिस गेल के बल्ले से निकला चौका, कमिंस की गेंद पर लगाया जोरदार चौका। गेल के क्रीज पर रहने से टीम को काफी मदद मिलती लेकिन वह पगबाधा आउट हो गए। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/2 है।

19:27 (IST)06 Jun 2019





















विंडीज को पहला झटका

वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका लगा है , लुईस पवेलियन लौट गए हैं। वह एक रन बनाकर खले रहे थे , पैट कमिंस की गेंद पर वह कैच आउट हुए  , उनका कैच स्टीव स्मिथ  ने लपका।

18:57 (IST)06 Jun 2019





















विंडीज को 289 की चुनौती

विंडीज के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 289 रन का लक्ष्य रखा है। शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद  ऑस्ट्रेलियाई की टीम नाइल और स्टीव स्मिथ के दम पर पर वापसी करती नजर आई टीम को सम्मानजनक स्कोर हासिल हुआ।  हालांकि कंगारू टीम एक ओवर पहले ही सिमट गई और  288 रन ही बना सकी।

18:38 (IST)06 Jun 2019





















नाइल की तेज पारी

कुलटर नाइल ने बेहद शानदार पारी खेली है, उन्होंने   बेहतरीन 80 रन से ज्यादा की पारी खेली है।  वह अभी क्रीज पर हैं , उनके पास मौका है कि वह शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में और इजाफा कर सकें।

18:27 (IST)06 Jun 2019





















स्मिथ आउट

स्टीव स्मिथ का कैच बाउंड्री पर  कॉट्रोल ने पकड़ा , वह 73 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके आउट होने से स्करो में थोड़ी कमी आने का अंदाजा लगाया जा रहा है, उनके क्रीज पर होने से शायद टीम का स्कोर ज्यादा होता।

18:21 (IST)06 Jun 2019





















नाइल का पचासा

कुलटर नाइल के पचास रन पूरे हो गए हैं । वहीं स्टीव स्मिथ धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।  ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के करीब पहुंच गया है। नाइल और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है।

17:40 (IST)06 Jun 2019





















रसल का एक और शिकार

एलेक्स कैरी  को रसल ने अपना शिकार बनाया। वह 45 रन बनाकर खेल रहे थे।  अब जिम्मेदारी कुलटर नाइल और स्टीव स्मिथ के कंधों पर है। 

17:08 (IST)06 Jun 2019





















चौका...

एलेक्सि कैरी ने बेहद शानदार चौका जड़ा गेंद  को कवर ड्राइव के लिए खेला और लगा दिया चौका। टीम को चार रन और मिले हैं।टीम का स्कोर 130 के करीब जा पहुंचा है।

16:43 (IST)06 Jun 2019





















किफायती गेंदबाजी

20 ओवर का खेल खत्म हो गया है, वेस्टइंडीज के गेंदबाज काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई  बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं वेस्टइंडीत के बल्लेबाज। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुल 83 रन बनाए हैं और पांच विकेट गंवा दिए हैं।  वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द पांच विकेट की तलाश होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया बड़ी साझेदारी की तलाश में  है।

16:31 (IST)06 Jun 2019





















ओ ओ.. एक और झटका

ऑस्ट्रेलियाई पारी बिखर सी गई है। पांचवां झटका लगा है ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टॉयनिस भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तेज शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के आधे से ज्यादा बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्ड ने  अपने हिस्से का पहला विकेट लिया  जबकि टीम को पांचवीं सफलता दिलाई।

16:20 (IST)06 Jun 2019





















बड़ी साझेदारी की जरूरत

ऑस्ट्रेलियाई पारी को बड़ी साझेदारी की जरूरत है। टीम के पास अभी भी अच्छे बल्लेबाज बल्लेबाजी  के लिए बचे हैं लेकिन  बड़े स्कोर के लिए एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है। स्टीव स्मिथ और स्टॉयनिस के कंधे पर यही जिम्मेदारी होगी। 

16:10 (IST)06 Jun 2019





















तेज गेंदबाजों का अटैक

वेस्टइंडीज ने अबतक कुल पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है और सभी तेज गेंदबाज हैं। कॉट्रेल ने दो सफलता दिलाई है। थॉमस की झोली में भी एक विकेट गया , जबकिआंद्रे रसेल को एक विकेट मिला है।वहीं जेसन होल्डर और ब्रैथवेट  ने किफायती गेंदबाजी की है लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए हैं।

15:52 (IST)06 Jun 2019





















दबाव में ऑस्ट्रेलिया

दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो और विकेट गंवा दिए हैं। वॉनर, फिंच, ख्वाजा और मैक्सवेल पवेलियन लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल साझेदारी की जरूरत है।  50 रन से भी कम के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं।

15:26 (IST)06 Jun 2019





















ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया  को डेविड वॉनर के रूप में दूसरा झटका लगा है। डेविड वॉर्नर को कॉट्रोल ने प्वाइंट की दिशा में  हेटमायर के हाथों कैच कराया। 26 रन पर दूसरा झटका लगा है ऑस्ट्रेलिया को। उनकी जगह स्टीव स्मिथ आए हैं। बड़ी जिम्मेदारी दोनों नए बल्लेबाजों पर होगी।

15:18 (IST)06 Jun 2019





















वेस्टइंडीज को पहली सफलता

वेस्टइंंडीज के गेंदबाज थॉमस ने आस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है। उन्होंने  एरॉन फिंच को पवेलियन की राह दिखाई। शाई होप ने उनका कैच  पकड़ा। वह 6 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी जगह अब बल्लेबाजी करने आई है उस्मान ख्वाजा।