Australia vs West Indies: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच इंग्लैंड के नॉटिंघम में गुरुवार को खेला गया। इस मैच में विंडीज को ऑस्ट्रेलिया के सामने 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआत में ही झटके लगे।डेविड वॉर्नर तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उनके आउट होते ही एरॉन फिंच भी 6 रन बनाकर आउट हो गए।
उस्मान ख्वाजा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए।वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ ने संकट की घड़ी में ऑस्ट्रेलिया को उबारा और 103 गेंद में 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद एलेक्स कैरी ने 45 रन की पारी खेली और कुलटर नाइट ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 60 गेंद में 92 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज के खिलाफ 288 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने आई विंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लुईस के रूप में विंडीज को पहला झटका लगा इसके बाद क्रिस गेल भी आई हो गए हालांकि गेल जिस गेंद पर आउट हुए वह नो बॉल थी और अंपायर गेंदबाज की गलती पकड़ नहीं पाया और वह आउट करार दिए गए। विंडीज की तरफ से शाई होप ने 105 गेंद में 68 रन की पारी खेली, उनके अलावा निकोलस पूरन ने भी 40 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 51 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
ब्रैथवेट और होल्डर दोनों बारी बारी से पवेलियन लौट गए, मुश्वकिल में नजर आ रही वेस्टइंडीज की टीम 24 गेंदों में 37 रन की जरूरत है विंडीज की टीम को।
आंद्रे रसल लंबे हिट्स लगा रहे थे लेकिन वह जंपा की गेंद पर लपके गए और वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा रसल के रूप में, लगातार गेंद और रन में अंतर बढ़ता जा रहा है।
वेस्टइंडीज के लिए बड़ा खतरा हो सकता था लेकिन होल्डर की किस्मत ने साथ दिया। 30वें ओवर करने आए मैक्सवेल की पांचवीं गेंद पर होल्डर को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया, हालांकि वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया और वह नॉट आउट रहे।
हेटमायर के रूप में विंडीज को बड़ा झटका लगा । रन लेने के दौरान होप और हेटमायर के बीच कंफ्यूजन हुई और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। मैक्सवेल ने उन्हें रन आउट किया। वह 21 रन बनाकर खेल रहे थे।
निकोलस पूरन के रूप में विंडीज को बड़ा झटका लगा है। वह 40 रन बनाकर आउट हो गए। जंपा की गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे लेकिन गेंद सही से बल्ले पर आई नहीं और वह एरॉन फिंच को अपना कैच थमा बैठे।
निकोलस पूरन और शाई होप ने वेस्टइंडीज के विकेट रोक रखे हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 72 रन पर 2 विकेट है। शाई होप 11 रन बनाकर खेल रहे हैं और निकोलस पूरन 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
क्रिस गेल के बल्ले से निकला चौका, कमिंस की गेंद पर लगाया जोरदार चौका। गेल के क्रीज पर रहने से टीम को काफी मदद मिलती लेकिन वह पगबाधा आउट हो गए। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/2 है।
वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका लगा है , लुईस पवेलियन लौट गए हैं। वह एक रन बनाकर खले रहे थे , पैट कमिंस की गेंद पर वह कैच आउट हुए , उनका कैच स्टीव स्मिथ ने लपका।
विंडीज के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 289 रन का लक्ष्य रखा है। शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई की टीम नाइल और स्टीव स्मिथ के दम पर पर वापसी करती नजर आई टीम को सम्मानजनक स्कोर हासिल हुआ। हालांकि कंगारू टीम एक ओवर पहले ही सिमट गई और 288 रन ही बना सकी।
कुलटर नाइल ने बेहद शानदार पारी खेली है, उन्होंने बेहतरीन 80 रन से ज्यादा की पारी खेली है। वह अभी क्रीज पर हैं , उनके पास मौका है कि वह शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में और इजाफा कर सकें।
स्टीव स्मिथ का कैच बाउंड्री पर कॉट्रोल ने पकड़ा , वह 73 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके आउट होने से स्करो में थोड़ी कमी आने का अंदाजा लगाया जा रहा है, उनके क्रीज पर होने से शायद टीम का स्कोर ज्यादा होता।
कुलटर नाइल के पचास रन पूरे हो गए हैं । वहीं स्टीव स्मिथ धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के करीब पहुंच गया है। नाइल और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है।
एलेक्स कैरी को रसल ने अपना शिकार बनाया। वह 45 रन बनाकर खेल रहे थे। अब जिम्मेदारी कुलटर नाइल और स्टीव स्मिथ के कंधों पर है।
एलेक्सि कैरी ने बेहद शानदार चौका जड़ा गेंद को कवर ड्राइव के लिए खेला और लगा दिया चौका। टीम को चार रन और मिले हैं।टीम का स्कोर 130 के करीब जा पहुंचा है।
20 ओवर का खेल खत्म हो गया है, वेस्टइंडीज के गेंदबाज काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं वेस्टइंडीत के बल्लेबाज। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुल 83 रन बनाए हैं और पांच विकेट गंवा दिए हैं। वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द पांच विकेट की तलाश होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया बड़ी साझेदारी की तलाश में है।
ऑस्ट्रेलियाई पारी बिखर सी गई है। पांचवां झटका लगा है ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टॉयनिस भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तेज शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के आधे से ज्यादा बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्ड ने अपने हिस्से का पहला विकेट लिया जबकि टीम को पांचवीं सफलता दिलाई।
ऑस्ट्रेलियाई पारी को बड़ी साझेदारी की जरूरत है। टीम के पास अभी भी अच्छे बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए बचे हैं लेकिन बड़े स्कोर के लिए एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है। स्टीव स्मिथ और स्टॉयनिस के कंधे पर यही जिम्मेदारी होगी।
वेस्टइंडीज ने अबतक कुल पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है और सभी तेज गेंदबाज हैं। कॉट्रेल ने दो सफलता दिलाई है। थॉमस की झोली में भी एक विकेट गया , जबकिआंद्रे रसेल को एक विकेट मिला है।वहीं जेसन होल्डर और ब्रैथवेट ने किफायती गेंदबाजी की है लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए हैं।
दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो और विकेट गंवा दिए हैं। वॉनर, फिंच, ख्वाजा और मैक्सवेल पवेलियन लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल साझेदारी की जरूरत है। 50 रन से भी कम के स्कोर पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉनर के रूप में दूसरा झटका लगा है। डेविड वॉर्नर को कॉट्रोल ने प्वाइंट की दिशा में हेटमायर के हाथों कैच कराया। 26 रन पर दूसरा झटका लगा है ऑस्ट्रेलिया को। उनकी जगह स्टीव स्मिथ आए हैं। बड़ी जिम्मेदारी दोनों नए बल्लेबाजों पर होगी।
वेस्टइंंडीज के गेंदबाज थॉमस ने आस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है। उन्होंने एरॉन फिंच को पवेलियन की राह दिखाई। शाई होप ने उनका कैच पकड़ा। वह 6 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी जगह अब बल्लेबाजी करने आई है उस्मान ख्वाजा।