Aus vs SL, Australia vs Sri Lanka 2nd Test Match Playing 11: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। पहला मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में पहले ही बढ़त बना चुकी है। टीम की कोशिश दूसरे मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं श्रीलंका की कोशिश दूसरे मैच में वापसी कर सीरीज ड्रॉ करने की रहेगी। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि वह इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले डे-नाइट टेस्ट के तीसरे ही दिन श्रीलंका को पारी और 40 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहली पारी में 179 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भी कमिंस (23 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 50.5 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई थी।

डेब्युटेंट जे रिचर्डसन ने 19 रन देकर दो जबकि नाथन लॉयन ने 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरामाने (32) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए। कमिंस ने मैच में 62 रन देकर कुल 10 विकेट चटकाए। उन्होंने 19 मैच के अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक मैच में 10 विकेट हासिल किए।

संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान औऱ विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबुस्चगने, ट्रैविस हेड, कर्टिस पैटरसन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेनी रिचर्डसन, नाथन लियोन।

श्रीलंका: दिनेश चांडीमल (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, रोशेन सिल्वा, धनंजया डी सिल्वा, दिलरुबा परेरा, सुरंगा लकमल, कुसल परेरा, समाना करुणारत्ने।