ENG vs AUS, 5th Test, The Ashes 2019: ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज स्‍टीव स्मिथ एशेज में लगातार रनों की बर्षा कर रहे हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अर्धशतक जड़कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्मिथ ने 90 गेंद में 5 चौके और एक छक्‍के की मदद से टेस्‍ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वह एशेज में लगातार दस अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले पाकिस्‍तान के इंजमाम उल हक ने इंग्‍लैंड के खिलाफ लगातार 9 बार 50 प्‍लस स्‍कोर किया था। स्मिथ ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा करने के साथ ही एशेज सीरीज 2019 में अपने 700 रन भी पूरे किए। 715 रन बनाकर स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्रीम ने साल 2003 में इंग्‍लैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड में 714 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट निकाल दिए थे। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 55 रन था। इससे पहले इंग्लैंड अपने कल के स्कोर में 23 रन और जोड़ सका और 294 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जोस बटलर को पैट कमिंस ने 70 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया जबकि जैक लीच ने 21 रन बनाये और वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। मिशेल मार्श ने 46 रन देकर पांच विकेट दिये जबकि कमिंस ने तीन विकेट लिये।

पिछले 18 साल में इंग्लैंड में पहली एशेज श्रृंखला जीतने के इरादे से आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे ओवर में झटका लगा जब जोफ्रा आर्चर की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने विकेटकीपर जानी बेयरस्टा को कैच थमा दिया। वॉर्नर को शुरू में नॉट आउट करार दिया गया लेकिन इंग्लैंड ने रिव्यू लिया था जिसमें फैसला बदल दिया गया। आर्चर ने मार्कस हैरिस को दूसरी स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों लपकवाकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई।