भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत की खबर मिली है। दरअसल, भारत के खिलाफ होने वाले अंतिम मुकाबले में टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को शामिल किया किया गया है। स्टार्क दो साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम से जुड़े हैं। पहले मैच को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस सीरीज को जीतन का शानदार मौका है। स्टार्क अपनी तेज रफ्तार की गेंदों से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को तंग कर चुके हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना कतई आसान नहीं होगा। पर्थ के वाका मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट के तीसरे दिन 160.4 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर स्टार्क ने अपना नाम विशिष्ट क्लब में लिखवाया था। स्टार्क के इस गेंद को आज भी क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है।
मिचेल स्टार्क के टीम में आ जाने से निश्चित तौर से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पहले से अधिक मजबूत हुई है। स्टार्क को चोटिल बिली स्टेनलेक की जगह टीम में जगह दी गई है। दूसरे टी20 मैच में स्टेनलेक के स्थान पर नाथन कुल्टर-नाइल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। स्टार्क की वापसी से टीम के कप्तान एरोन फिंच भी बेहद खुश हैं। फिंच ने कहा, ”स्टार्क के पास टी-20 क्रिकेट का भी काफी अनुभव है, जो टीम के काम आएगी।बता दें कि आईपीएल में पिछले साल स्टार्क को 9 करोड़ में कोलकाता की टीम ने खऱीदा था, लेकिन इस साल नीलामी से पहले उन्होंने स्टार्क को रीलीज कर दिया है।
तीसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी, एश्टन एगर, जेसन बेहरनड्रॉफ, नाथन कोल्टर-नाइल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमाड, डि आर्की शॉर्ट, मार्कर्स स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, एडम जंपा, मिशेल स्टार्क।