भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कैा पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। पहले मैच में टीम की ओर से तेज गेंदबाज पीटर सिडल की वापसी हुई है। पीटर सिडल लगभग 9 साल बाद एक बार फिर वनडे टीम से जुड़े हैं। शनिवार (12 जनवरी) से होने वाले पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में लेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टाइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन लॉयन को भी मौका दिया गया है। कप्तान एरोन फिंच इस सीरीज के दौरान किसी भी तरह की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 और टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुला वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं टीम में वापसी कर रहे पीटर सिडल के वनडे करियर पर नजर डाले तो पीटर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक कुल 17 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान पीटर ने 4.64 के शानदार इकॉनमी के साथ 15 विकेट झटकने का काम किया है। पीटर वनडे से अधिक टेस्ट टीम में सफल रहे हैं। अपने टेस्ट करियर के 64 मैचों के दौरान उन्होंने 8 दफा पांच से अधिक विकेट हासिल किया है।
सिडल ने नवंबर 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। साल 2010 के बाद पीटर शनिवार को भारत के खिलाफ वनडे मैच में गेंदबाजी करते नजर आएंगे। वहीं 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टेस्ट सीरीज हराने वाली भारतीय टीम वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम तीनों ही फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवनः
एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टाइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जाय रिचर्ड्सन, जेसन बेहरनडॉर्फ।
