जॉर्ज बैली के जुझारू अर्धशतक से आस्ट्रेलिया ने दिनेश चांदीमल के शतक पर पानी फेरते हुए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है।श्रीलंका के 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने 44 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन बैली (70) ने ट्रेविस हेड (36) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 और फिर मैथ्यू वेड (42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। बैली ने 99 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े। श्रीलंका की ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (30 रन पर दो विकेट), अमिला अपोंसो (44 रन पर दो विकेट) और दिलरुवान परेरा (45 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले फार्म में चल रहे चांदीमल (102) के शतक की मदद से श्रीलंका ने 226 रन बनाए। श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 49.2 ओवर में पवेलियन लौट गई।
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में दनुष्का गुणातिलक (05) को बोल्ड किया। स्टार्क के साथ नई गेंद साझा करने वाले जोश हेजलवुड ने कुसाल मेंडिस (04) को स्लिप में कैच कराके श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 23 रन किया। दांबुला वनडे के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (45) और विकेटकीपर बल्लेबाज चांदीमल (102) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। उन्हें लेग स्पिनर एडम जंपा (38 रन पर तीन विकेट) ने पवेलियन भेजा। दिलशान ने 330 वनडे में 22 शतक और 47 अर्धशतक की मदद से करियर में कुल 10290 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटते हुए तालियां बजा रहे दर्शकों का अभिवादन किया। जंपा ने अगले ओवर में श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (02) को भी पगबाधा किया।

