ऑस्ट्रेलिया-ए ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चतुष्कोणिय सीरीज के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका-ए को 32 से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 322 रन बनाए। लक्ष्य को हासिल करने दक्षिण अफ्रीका-ए की पूरी टीम 290 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मैच को भले ही ऑस्ट्रेलिया ए ने जीत लिया हो, लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस मैच को जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे। दरअसल, इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ख्वाजा बड़े ही अजीब तरीके से रन आउट हुए। ये रनआउट इतना अजीबो-गरीब है कि इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। ख्वाजा 10 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और इसी दौरान गेंद उनकी पैड से टकराई। गेंदबाज और विकेटकीपर ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और इसी दौरान पीछे से फील्डिंग कर रहे सारे इर्वी ने उन्हें रन आउट कर दिया।

मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ ईशारा किया और ख्वाजा क्रीज से बाहर पाए गए। वहीं सोमवार को खेले गए एक और मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका-ए ने इंडिया-ए को चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए की टीम महज 157 रनों पर ढेर हो गई थी। इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए हालांकि दक्षिण अफ्रीका-ए ने अपने छह विकेट खो दिए और 37.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) August 25, 2018
दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए सबसे ज्यादा पीटर मलान ने 47 रन बनाए। गिहान कोएलेटे ने 24 और सारे इर्वी ने 20 रनों का योगदान दिया। इंडिया-ए के लिए खलील अहमद ने तीन विकेट लिए। क्रूणाल पांड्या ने दो और मयंक मारकंडे ने एक विकेट लिया। इससे पहले इंडिया-ए की बल्लेबाजी डेन पीटरसन के आगे धराशायी हो गई। पांच विकेट लेने वाले पीटरसन ने भारत को अच्छी शुरुआत से वंचित रखा। इंडिया-ए के लिए सबसे ज्यादा 38 रन हरफनमौला खिलाड़ी दीपक चहर ने बनाए।