ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। इससे पहले दुनिया का कोई भी स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक मैच के दौरान इतने विकेट लेने में कामयाब नहीं रहा था। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कसना शरू किया। भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्पेल के दौरान एलेक्स कैरी और एरोन फिंच को पवेलियन भेज का काम किया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी परेशानी उनकी सलामी जोड़ी रही है। तीनों मैच के दौरान सलामी जोड़ी फ्लॉप रही है। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श ने पारी को एक बार फिर कुछ हद तक संभालने का काम किया। हालांकि, युजवेंद्र चहल ने इनकी साझेदारी को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया और अपने पहले ही ओवर में शॉन मार्श को धोनी के हाथों स्टंप आउट करा दिया।

india vs australia, क्रिकेट, क्रिकेट स्कोर, ind vs aus, ind vs aus live score : यहां जानें मैच का लेटेस्ट अपडेट्स

इसके बाद चहल ने इसी ओवर में ख्वाजा को भी आउट किया। ख्वाजा गेंद को समझने में भूल कर बैठे और गेंद सीधा चहल के हाथों में खेल बैठे। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और मार्क्स स्टोइनिस को भी चहल ने पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद रिचडर्सन और जांपा को आउट कर चहल ने पारी में अपने 6 विकेट पूरे किए। वहीं इससे पहले साल 2004 में मेलबर्न ग्राउंड पर ही भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर 42 रन देकर 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गये हैं। हरफनमौला विजय शंकर वनडे में डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया है। अंबाती रायुडु की जगह केदार जाधव और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकदश में दो बदलाव किये है। जैसन बेहरेनडोर्फ और नाथन लियोन की जगह बिली स्टानलेक और एडम जम्पा को टीम में शामिल किया गया है।

india vs australia, क्रिकेट, क्रिकेट स्कोर, ind vs aus, ind vs aus live score : यहां जानें मैच का लाइव अपडेट्स