क्रिकेट का खेल जितना दिलचस्प है उतना ही दिलचस्प है इस खेल में बनने वाले अनूठे रिकॉर्ड्स। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में महज 58 रनों पर ढेर हो गई। किसी भी टेस्ट मैच में इंग्लैंड का 58 रनों का स्कोर उसका छठा सबसे कम स्कोर है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में किवी टीम ने इंग्लैंड पर पारी और 49 रन से शानदार जीत दर्ज की। यह इन दोनों देशों के बीच 102 टेस्ट मैचों के इतिहास में केवल 10वां अवसर है, जब न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया है। 22 मार्च से शुरू हुए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन पहले ही दिन पूरी इंग्लिश टीम महज 20.4 ओवरों में 58 रन के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 427 रनों पर घोषित की।
अपनी दूसरी पारी में 370 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 320 रनों पर ही ढेर हो गई। मुकाबले में 99 रन 9 विकेट चटकाने वाले न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इस मुकाबले में इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। एक दिलचस्प बात यह भी है कि वर्ष 1955 में इसी ऑकलैंड ग्राउंड पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 26 रन पर समेट दिया था।ये टेस्ट हिस्ट्री में आज भी किसी टीम का बनाया सबसे कम स्कोर है। हालांकि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में इंग्लैंड से अपना पुराना हिसाब चुकता करने की भरपूर कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। बहरहाल आपको बता दें कि इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
आज हम आपको बताते हैं कि कितनी बार इंग्लिश टीम 50 या उससे कम के स्कोर पर ढेर हुई है। इससे पहले ईडेन पार्क में खेले गए एक मुकाबले में 9 विकेट पर 27 रनों की पारी इंग्लैंड का सबसे खराब स्कोर था। वर्ष 1886-87 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 पूरी टीम ने सिर्फ 45 रन ही बनाया था। हालांकि इंग्लिश टीम ने यह मुकाबला जीत लिया था। दरअसल इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 184 रन बनाए और इसके जवाब में कंगारुओं की टीम पहली पारी में 119 और दूसरी पारी में 97 रन ही बना पाई।
इसके बाद 1993-94 में वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में कर्टली एंब्रोज की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई थी। यह दूसरा मौका था जब इंग्लैंड की टीम 50 से कम स्कोर के अंदर सिमट गई हो। 2008-09 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम किंग्सटन में 51 रन पर ऑल आउट हो गई। 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए मुकाबले में टीम इंग्लैंड ने 52 रन बनाए यह मैच क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का अंतिम मैच भी था।
साल 1888 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन भी इंग्लैंड के खाते में ही हैं। इंग्लैंड का न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला सबसे कम स्कोर 64 रनों का था। यह मुकाबला 1977-78 में वेलिंग्टन में खेला गया था। यह 34वां मौका था जब इंग्लैंड टेस्ट मैच में 100 से कम स्कोर पर आउट हो गई थी।
