भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन साल 2017 के बाद से ही वनडे और टी-20 से दूर हैं। भारत की ओर से अश्विन अब सिर्फ टेस्ट मैच में खेलते दिखाई पड़ते हैं। भारत को 14 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच इंदौर में खेलना है। पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम सोमवार को इंदौर पहुंची। इस बीच अश्विन फैंस के साथ सोशल मीडिया पर इंटरैक्ट भी किया। ट्विटर पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का लंबा दौर चला। लेकिन इस दौरान एक ट्वीट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, अश्विन की वाइफ प्रीति ने उनसे पूछा – ‘मैरिज एनीवर्सरी प्लान क्या है बताओ अब’। इस पर अश्विन ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सी यू इन इंदौर’। अश्विन और प्रीति इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मजाक मस्ती करते रहे हैं। मैरिज एनीवर्सरी वाले दिन यानी 13 नंवबर को अश्विन मैच की तैयारियों में प्रैक्टिस सेशन में व्यस्त रहेंगे।

अश्विन अपना अगला इंडियन प्रीमियर लीग सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे जिसके लिए दिल्ली की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरफनमौला खिलाड़ी जगदीश सुचित को देने का फैसला किया है। अश्विन को 7.6 करोड़ रुपए मिलेंगे जो 2018 में उनके लिए लगी नीलामी की बोली के बराबर है। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘ वह सर्वश्रेष्ठ और सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक है जिन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के साथ साथ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। हमारी नजरें आईपीएल खिताब पर हैं और मुझे इस बात को लेकर कोई शंका नहीं है कि अश्विन की मौजूदगी से टीम को काफी फायदा होगा।’’

बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए 68 टेस्ट और 111 एकदिवसीय में क्रमश: 357 और 150 विकेट लिये हैं। उन्होंने आईपीएल में 2009 में पदार्पण करने के बाद 139 मैचों में 125 विकेट चटकाए हैं। उनका इकोनोमी रेट 6.79 है जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लाजवाब है। आईपीएल की ट्रांस्फर विंडो 14 नवंबर तक खुली है, इसी दौरान और खिलाड़ियों का आदान-प्रदान हो सकता है।