भारतीय टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलिया को तीनों ही फॉर्मेट में मात देने के बाद भारत की नजरें अब बुधवार से होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर होगी। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज मैच खेलना है। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 23 जनवरी (बुधवार) से खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद कप्तान विराट विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन देखने पहुंचे। यह मुकाबला मेलबर्न में ही खेला जा रहा था। मैच को देखते हुए कोहली और अनुष्का ने कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस दौरान उन्होंने टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से भी मुलाकात की। फेडरर से मिलने के बाद कोहली ने सोशल मीडिया पर तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार दिन रहा, ऑस्ट्रेलियाई दौरे को खत्म करने का एक अनोखा तरीका।’

कोहली से पहले अनुष्का शर्मा ने भी विराट संग एक तस्वीर शेयर कर आज के दिन को खूबसूरत बताया। अनुष्का ने लिखा- खूबसूरत सनी डे विद ब्यूटीफुल सनी बॉय।’ इन दोनों के अलावा टीम के हेड कोच भी मैच के दौरान वहां नजर आए। बता दें कि शुक्रवार को भारत ने शानदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को हरा सीरीज पर कब्जा जमाया। बता दें कि मैच के बाद कोच शास्त्री ने कोहली की जमकर तारीफ की थी।

शास्त्री के मुताबिक कोहली की सबसे बड़ी खासियत उनकी मानसिकता है जो उनसे काफी मिलती है। वह टीम के खिलाड़ियों का काफी ख्याल रखते है और दूसरो के लिए ‘आदर्श’ हैं। उन्होंने कहा, ‘वह अपनी टीम के खिलाड़ियों का काफी ख्याल रखते है और एक आदर्श खिलाड़ी हैं। वह महान खिलाड़ी बनने के बाद भी आपने दायरे में रहते है और विन्रम है। वह टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करते है।’