AUS vs SL, 1st T20I, Sri Lanka tour of Australia, 2019: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई चोटिल हो गए। इस चोट के कारण वह इस पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यू साउथ वेलस के तेज गेंदबाज सीन एबोट टाई की जगह लेंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात यह है कि टीम के कप्तान एरोन फिंच इस सीरज के लिए अब पूरी तरह से फिट हैं। एरोन फिंच चोट से उबरने से श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पहले ट्वेंटी20 मुकाबले में खेल पायेंगे। फिंच के टीम में शामिल होने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी।

ऐसी अटकलें थी कि फिंच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण समय पर उबर नहीं पायेंगे जिसके कारण वह 15 दिन से परेशान थे। लेकिन डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करने के लिये अब वह फिट हैं। फिंच ने कहा, ‘‘मैं पहले थोड़ा चिंतित था। लेकिन उबरने की प्रक्रिया तेज रही और पिछले तीन दिन काफी अच्छे रहे। मैं अच्छी तरह मूव कर रहा हूं। मैं आत्मविश्वास से भरा हूं। ’’

वहीं टाई तीन मैचों की श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पायेंगे क्योंकि शुक्रवार को क्षेत्ररक्षण करते हुए वह बायीं बांह चोटिल करा बैठे। फिंच ने कहा कि टाई को गेंद फेंकते हुए चोट लग गयी। कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह संतुलन खो बैठे और चोटिल हो गया। ’’

इस सीरीज से पहले Prime Minister’s XI और श्रीलंका के बीच एक टी-20 प्रैक्टिस मैच भी खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले Prime Minister’s XI की टीम एक विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। दोनों ही देशों के बीच सीरीज के पहले मैच के लिए क्रिकेट फैंस भी बेहद उत्सुक हैं।