IPL 2019, KKR vs MI, Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। रसेल ने 40 गेंदों में नाबाद 80 रन बना टीम के स्कोर को 232 तक पहुंचाने का काम किया। करो या मरो वाले इस मुकाबले में केकेआर ने 34 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। मैच के बाद रसेल ने अपनी वाइफ जैसिम लॉरा के साथ एक छोटा सा इंटरव्यू लिया। रसेल ने इस दौरान लॉरा से कई सवाल किए, इन्हीं सवालों में से एक सवाल बल्लेबाजी को लेकर किया। रसेल ने लॉरा से पूछा कि आपको अपने पति की बल्लेबाजी कैसी लगी? इस सवाल का जवाब देते हुए लॉरा कहती हैं, ‘मुझे उम्मीद थी कि वह आज बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहेंगे। कोलकाता के इस मैदान पर यह उनका इस सीजन का अंतिम मुकाला था जिसे उन्होंने अब यादगार बना दिया है।’
इसके बाद लॉरा ने रसेल से मैच के दौरान दबाब को लेकर सवाल किया। रसेल के बाद लॉरा ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए। रसेल ने कहा, ‘बिल्कुल जब मैदान पर आपकी वाइफ मौजूद हो तो दबाब होता ही है। मेरे लिए यह रात बेहद खास रहा क्योंकि मेरा बर्थडे में भी आज था और मैं इस मौके पर टीम के लिए बेहतर करना चाहता था। इसके बाद लॉरा ने पूछा कि क्या आप मानते हैं कि आपकी वाइफ आपके लिए लकी चार्म है, इस पर रसेल ने कहा बिलकुल। इसके बाद लॉरा रसेल को बर्थडे विश करते हुए उससे गले मिली।
A special interview of a special man by his special woman. A video which will make you go all @28anand brings @Russell12A & his wife @JAssymLOra11 in one frame after @KKRiders‘ win last night at the Eden Gardens. #KKRvMI
Watch the full – https://t.co/hNRctwAiRs pic.twitter.com/NNxfP5w7tE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2019
इस मैच के दौरान रसेल ने हार्दिक पंड्या को निशाना बनाते हुए उनके एक ओवर में तीन छक्के मारे। रसेल ने बुमराह की गेंद पर एक रन के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर इस सीजन में चौथी बार 200 रन के पार पहुंचाया। रसेल ने मलिंगा के पारी के अंतिम ओवर में दो छक्के और दो चौके से टीम का स्कोर 232 रन तक पहुंचाया। 30 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने वाले रसेल ने अंतिम के 30 रन महज दस गेंदों में बनाया।
