श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में अनुभवी तिकड़ी- हाशिम अमला, जेपी डुमनी और एडन मार्करम की हुई वापसी है। अमला को वनडे सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में आराम दिया गया था। वहीं, 34 साल के जेपी कंधे की सर्जरी के बाद कई महींनों से टीम से बाहर चल रहे थे। जबकि एडन मार्करम को घरेलू क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने के बाद टीम में शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीकी टीम के चयन पैनल के संयोजक लिंडा ज़ोंडी ने कहा, “बड़े टूर्नामेंटों में अनुभव हमेशा एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। वनडे सीरीज के आखिरी 2 वनडे का इस्तेमाल हम वर्ल्ड कप टीम के विकल्प को आजमाने के तौर पर करेंगे।” बता दें कि आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका अपना पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड के साथ खेलेगी।

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका को घरेलू जमीन पर श्रीलंका के हाथों 2-1 से टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई थी। टेस्ट सीरीज हारने के बाद अफ्रीकी टीम ने वापसी करते हुए वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। जबकि दूसरे वनडे में 113 रन के विशाल अंतर से हराया। तीसरे वनडे में में मेजबान ने 71 रन से जीत दर्ज की। सीरीज का चौथा मैच पोर्ट एलिजाबेथ में 13 मार्च जबकि आखिरी और 5वां वनडे केपटाउन में 16 मार्च को खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीकी टीम इस प्रकार है: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमनी, एडन मार्करम, क्विन्टन डी कॉक, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, वान डेर डसेन।