पाकिस्तानी खिलाड़ी न चाहते हुए भी मजाक बनाने का मौका दे ही देते हैं। एक ऐसा ही वायका अबूधाबी में पाक और आस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन हुआ। मैच में एक गलतफहमी की वजह से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज रन आउट हो गए। इसके बाद अजहर अली सोशल मीडिया पर निशाना बना लिए गए। सोशल मीडिया पर अजहर से हुई गलती का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। साथ ही इसके बाद अजहर को भी टेंशन हो गई है कि कहीं उनका 10 साल का बेटा भी उनकी हंसी न उड़ाए।
अजहर शतक की ओर बढ़ रहे थे। उनकी बैटिंग को देखने उनका 10 साल का बेटा भी आया हुआ था। यह हास्यास्परद घटना गुरुवार को पहले सत्र के नौंवे ओवर में हुई। गेंदबाज पीटर सिडल अपना 53वां ओवर फेंक रहे थे। तीसरी गेंद पर उन्होंने पीटर सिडल की गेंद पर शॉट बढ़िया शॉट खेला। जो बल्ले के किनारे को छूते हुए गली के पास से निकली। गेंद की स्पीड देख सबको उम्मीद थी कि चौका ही जाएगा। हालांकि, गेंद सीमा रेखा से पहले ही रुक गई। गेंद का पीछा करते हुए मिशेल स्टार्क ने उसे विकेटकीपर टिन पेन की ओर फेंका।
अजहर के साथ सब उम्मीद में थी कि बाउंड्री ही मिलेगी। तो अजहर वह नॉन स्ट्राइक पर खड़े असद शफीक से बात करने लगे। स्टार्क द्वारा फेंके गए थ्रो को पकड़ विकेटकीपर पेन ने बिना कोई गलती किए गिल्लियां बिखेर दीं। अजहर की इस गलती से सभी हैरान दिखाई दिए। खुद अहर को भी अपने इस तरह आउट होने पर यकीन नहीं हो रहा था। अजहर के इस तरीके से रन आउट होने पर सोशल मीडिया पर वह चर्चा का केंद्र बन गए हैं। हालांति अजहर ने ने 64 रन की इनिंग खेली।
इस पर बात करते हुए अजहर ने कहा, हम बॉल के थोड़ा लेट में स्विंग होने की बात कर रहे थे। हम दोनों को ही यह यकीन नहीं था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। हमने नहीं देखा कि कोई भी फील्डर गेंद के पीछे जा रहा है। जब गेंद को स्टार्क ने फेंका तब भी हमने नहीं सोचा। लेकिन जब विकेटकीपर के दस्तानों में गेंद आई तो हमें लग गया कि कुछ अजीब होने वाला है। इसके बाद सभी ड्रेसिंग रूम में मेरी टांग खींच रहे थे। इतना ही नहीं अजहर को पूरी उम्मीद है कि घर पर उनका 10 साल का बेटा भी इस घटना पर मजाक उड़ाएगा।
Astonishing run out in Abu Dhabi!
Azhar Ali and Asad Shafiq have a chinwag, thinking the ball had gone for four. Tim Paine whips the bails off! #PAKvAUS pic.twitter.com/rbli7cr2pk
— The Cricketer (@TheCricketerMag) October 18, 2018