Ind vs NZ, India vs New Zealand T20, ODIs 2019 Schedule, Time Table, Fixtures, Date: ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड फतह करने पहुंच गई है। टीम को यहां पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलना है। इस दौरे की शुरुआत नेपियर में 23 जनवरी को वनडे मुकाबले के साथ किया जाएगा। सीरीज के अगले दो मैच माउंट मोनगानुई में 26 और 28 जनवरी को खेले जाएंगे जबकि चौथा वनडे 31 जनवरी को हैमिल्टन में होगा। सीरीज का अंतिम मैच तीन फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत वेलिंगटन में छह फरवरी को होगी जबकि सीरीज के अगले दो मैच आकलैंड और हैमिल्टन में क्रमश: आठ और 10 फरवरी को खेले जाएंगे। इसके अलावा भारतीय महिला टीम भी फरवरी की शुरुआत में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जो उसी दिन खेले जाएंगे जिस दिन पुरुष टीम के मैच होंगे।भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड का दौरा वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
यहां देख सकते हैं लाइव मैच
भारत-न्यूजीलैंड मैच का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 23 जनवरी, नेपियर
दूसरा वनडे: 26 जनवरी, माउंट मैन्गानुई
तीसरा वनडे: 28 जनवरी, माउंट मैन्गानुई
चौथा वनडे: 31 जनवरी, हैमिल्टन
पांचवा वनडे: 3 फरवरी, वेलिंग्टन
पहला टी20: 6 फरवरी, वेलिंग्टन
दूसरा टी20: 8 फरवरी, ऑकलैंड
तीसरा टी20: 10 फरवरी, हैमिल्टन

Highlights
टीम इंडिया ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक दौरा जीता है लेकिन इसके बाद भी वो न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। वहीं इस दौरे पर भारत अपनी कई कमियों को भी सुधारना चाहेगा।
5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी। ऐसे में विराट सेना की नजर होगी कि वो जीत के साथ इस दौरे का आगाज करें। भारतीय टीम का हौसला ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद काफी बढ़ा भी है।
तैयारी के लिहाज से देखें या फिर आत्मविश्वास के नजरिए से देखें टीम इंडिया के लिए ये न्यूजीलैंड का दौरा काफी अहम होने वाला है। अब देखना होगा कि आखिर इस दौरे पर टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करती है।
शिखर धवन के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज उतनी प्रभावी नहीं रही जहां धवन का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला हो। ऐसे में न्यूजीलैंड के इस अहम दौरे पर धवन से टीम को विराट उम्मीद होगी।
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इन दिनों टीम इंडिया का जिस तरह से विदेशी धरती पर प्रदर्शन हैं वो सराहनीय है। ऐसे में देखना होगा कि न्यूजीलैंड की धरती पर इन गेंदबाजों में कितनी धार देखने को मिलती है।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ने का काम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोहली इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
ऑकलैंड केदार जाधव और दिनेश कार्तिक प्रशंसकों को आटोग्राफ देते दिखायी दिये। प्रशंसकों ने सबसे ज्यादा कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को चीयर किया।
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों के आकलैंड हवाई अड्डे पर पहुंचने की छोटी से वीडियो अपलोड की है जिसमें कुछ भारतीय प्रशंसक उनके लिये चीयर कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम 23 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में खेलने के लिये रविवार को ऑकलैंड पहुंच गयी। भारतीय टीम तीन हफ्ते के दौरे में पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी।