world cup 2019, Afghanistan vs West Indies: आईसीसी विश्वकप 2019 का 42वां मुकाबला वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज इकराम अली ख़िल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक के साथ इकराम ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इकराम ने इस मैच में 93 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 86 रन बनाए। इसी के साथ वे वर्ल्ड कप में इतने रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के पहले खिलाड़ी बन गए।
इकराम से पहले ये कारनामा तेंदुलकर ने किया था। सचिन ने 1992 विश्वकप में दो बार ऐसा किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली थी। तब सचिन 18 साल 318 दिन के थे वहीं इसी विश्वकप में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रन बनाए थे तब सचिन 18 साल 323 दिन के थे। गुरुवार को इकराम ने जब ये ऐतिहासिक पारी खेली तब वे 18 साल 278 दिन के थे। हालांकि इकराम अपनी इस शानदार पारी से अफगानिस्तान को जीत नहीं दिला सके और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में अपना खता नहीं खोल पाया।
इकराम को 73 रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिला था। विकेटकीपर होप ने क्रिस गेल की गेंद पर स्टंप करने का आसान मौका गावं दिया था। हालांकि इस जीवनदान का वे ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। वे अच्छी तरह से अपने पहले शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन गेल की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में पगबाधा आउट हो गए। दिलचस्प तथ्य है कि जब गेल ने वनडे में पदार्पण किया उससे एक साल बाद इकराम का जन्म हुआ था।