AFG vs ZIM, Afghanistan vs Zimbabwe 2nd Match Dream11, Playing 11 : बांग्लादेश ने टी20 ट्राई सीरीज का आगाज शुक्रवार को जिम्बाब्वे पर 3 विकेट से रोमांचक जीत के साथ की। जिम्बाब्वे का सामना आज दूसरे मैच में अफगानिस्तान का सामना करना है। कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज में वापसी करने की होगी। वहीं रेयान बर्ल और तिनोतेंदा मुटुमबोइजी भी टीम के लिए रन बनाना चाहेंगे।

दूसरी ओर अफागनिस्तान की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के पास टी-20 खेलने का बेहतर अनुभव है। राशिद खान की कप्तानी में टीम जिम्बाब्वे को हरा इस सीरीज का आगाज जीत के साथ करने की कोशिश करेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे – ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (कप्तान), क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स, टायकेन मारुमा, रेयान बर्ल, टिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी, टोनी मुनियॉन्गा, काइल जार्विस, नेविल मेडज़िवा, रिचमंड मुटुम्बा

अफगानिस्तान– शफीकुल्लाह शफ़ीक (विकेटकीपर), राशिद खान (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, नजीब तारकई, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ़, मुजीब उर रहमान, दावत ज़ादरान।

Live Blog

18:10 (IST)14 Sep 2019
टॉस होगा अहम

टॉस जीतकर गेंदबाजी करना इस पिच पर फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में दोनों ही टीम की कोशिश पहले गेंदबाजी करने की होगी।

17:19 (IST)14 Sep 2019
खराब प्रदर्शन के कारण नायब को कप्तानी से हटाया

पिछले महीने विश्व कप में अफगानिस्तान के एक भी मैच जीतने में नाकाम रहने के बाद राशिद को कप्तान नियुक्त किया गया है। विश्व कप में टीम की कमान गुलबदीन नायब के हाथों में थी। मुख्य चयनकर्ता एंडी मोल्स ने चयन समिति के सदस्य मुजाहिद जादरान की मौजूदगी में यहां अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में दोनों टीमों की घोषणा की।

16:41 (IST)14 Sep 2019
हजरतुल्‍लाह जजई कर सकते हैं विस्फोटक बल्लेबाजी

हजरतुल्‍लाह जजई टी-20 के विस्फोटक खिलाड़ी माने जाते हैं। उनके नाम 42 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है। जजई आज फिर अपने बल्ले से रनों की बरसात करना चाहेंगे।

16:17 (IST)14 Sep 2019
जिम्बाब्वे को मजबूत शुरुआत की जरूरत

पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत रही और ब्रैंडन टेलर दूसरे ओवर में ही 7 के स्कोर पर आउट हो गये। जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान के खिलाफ मजबूत शुरुआत करनी होगी।

15:31 (IST)14 Sep 2019
हैमिल्टन से उम्मीदें

जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने बांग्लादेश के खिलाफ 26 गेंद में 34 रन बनाया था। हैमिल्टन ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर पचास के पार पहुंचाया। टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे।

15:04 (IST)14 Sep 2019
राशिद खान पर रहेगी नजरें

इस सीरीज से पहले बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एक मात्र टेस्ट मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम मैच खेला गया, जिससे राशिद खान की बदौलत अफगानिस्तान की टीम जीतने में कामयाब रही।