Afghanistan vs West Indies (AFG vs WI) 1st T20 Live Cricket Score Streaming Online: वेस्टइंडीज ने 3 मैच की सीरीज के पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को 30 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की जीत में उसके कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले 22 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। बाद में 17 रन देकर 2 विकेट भी झटके। वेस्टइंडीज की टीम का इस साल यह 7वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। इससे पहले हुए 6 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुईस ने 41 गेंद पर 68 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। उसकी ओर से नजीबुल्लाह जारदान हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 22 गेंद पर 27 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से केसरिक विलियम्स ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा हेडन वॉल्श ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, शेल्डन कोट्रेल और जेसन होल्डर भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

Live Blog

Highlights

    19:48 (IST)14 Nov 2019
    ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे लुईस

    एविन लुईस ने महज 26 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया। वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे अब तक 4 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं।

    19:36 (IST)14 Nov 2019
    टॉस बन सकता है बॉस
    19:26 (IST)14 Nov 2019
    वेस्टइंडीज ने किए 7 बदलाव

    वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, शिमरॉन हेटमेयर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियान एलन, जेसन होल्डर, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कोट्रेल, हेडन वॉल्श।

    19:25 (IST)14 Nov 2019
    अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

    अफगानिस्तान : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतउल्लाह जजाई, इब्राहिम जारदान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमतउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फरीद मलिक।

    19:08 (IST)14 Nov 2019
    लखनऊ के मैदान का नजारा