World Cup 2019, Afghanistan vs Sri Lanka AFGvs SL ODI Playing 11 Today Match, Squad, Players List:  इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित विश्वकप 2019 का सातवां मैच कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन मैदान में खेला जा रहा है।  इस मैच अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह मात खाने के बाद श्रीलंका इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज़ करना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान को भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अफगानिस्तान के प्रदर्शन की सभी ने तारीफ की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीँ गेंदबाजों ने भी बुरा प्रदर्शन नहीं किया था। साझेदारी नहीं होने की वजह से अफगानिस्तान 70 गेंद पहले आलआउट हो गया था। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरेगा

Afghanistan vs Sri Lanka : यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

वहीं श्रीलंका की टीम न्यूज़ीलैंड के सामने ढेर हो गई थी। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को छोड़ किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। श्रीलंका के पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं ऐसे में उन्हें अपनी बल्लेबाजी सुधारनी होगी। कार्डिफ़ में वैसे तो मौसम साफ़ है लेकिन अगर बादल छाए तो गेंदबाजों को फायदा होगा। इंग्लैंड में ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से गेंद को स्विंग मिलती है।

AFG vs SL: यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट 

प्लेइंग इलेवन-

अफगानिस्तान – गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेट कीपर), हज़रतुल्लाह जज़ी, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, राशिद खान, दावत ज़ादरान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन।

श्रीलंका – दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।

Live Blog

14:35 (IST)04 Jun 2019
टॉस

इस मैच अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

13:49 (IST)04 Jun 2019
अफगानी टीम में ये धुरंधर हो सकते हैं

गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, रशश खान, दावत ज़ादरान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन / आफ़ताब अल मुअन।

13:25 (IST)04 Jun 2019
सलामी बल्लेबाजी चिंता का विषय

अफगानिस्तान टीम के लिए चिंता की बात सलामी बल्लेबाजी होगी क्योंकि पहले मैच में मोहम्मद शाहजाद और हजरतुल्लाह जाजई खाता भी नहीं खोल पाए थे।

13:04 (IST)04 Jun 2019
रहमत शाह ने अच्छा प्रदर्शन किया था

अफगानिस्तान बेशक पहला मैच हार गई है लेकिन उसने जो प्रतिद्वंद्विता दिखाई थी उससे उसका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। बल्लेबाजी में पिछले मैच में नाजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह ने बल्ले से अच्छा किया था। नैब ने भी संघर्षपूर्ण पारी खेली थी।

12:44 (IST)04 Jun 2019
मलिंगा फॉर्म में नहीं दिख रहे

श्रीलंका की गेंदबाजी भी कमजोर है। सबसे अनुभवी लसिथ मलिंगा उस फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप भी प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। जीतने के लिए इन सभी को बेहतर करने की जरूरत है।

12:31 (IST)04 Jun 2019
अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी

अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिगड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखती है। तेज गेंदबाजी में कप्तान गुलबदीन नैब, दौलत जादरान, हामिद हसन हैं जो अच्छी लय में हैं।

12:08 (IST)04 Jun 2019
बल्लेबाजी में करना होगा सुधार


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के अलावा श्रीलंका किसी भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए थे। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम की ऐसी ही बल्लेबाजी रही तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी कि श्रीलंका एक बार फिर कम स्कोर पर ढेर हो जाएगी।

11:44 (IST)04 Jun 2019
जिम्मेदारियों को समझना होगा

हाल के प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका को निश्चित तौर पर जीतने के लिए अपनी मानसिकता में बड़े बदलाव की जरूरत है। टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्हें अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा।

11:11 (IST)04 Jun 2019
अफगानिस्तान बेहतर स्थिति में

दोनों टीमों की तुलना की जाए तो अफगानिस्तान की टीम इस समय बेहतर स्थिति में है क्योंकि उसके अंदर जीतने के लिए वो जुनून और प्रतिद्वंद्विता है, जिसकी दरकार होती है वहीं श्रीलंका हताश से भरी नजर आ रही है।

10:48 (IST)04 Jun 2019
बुरी तरह हारी थी श्रीलंका

श्रीलंका कीवी टीम के सामने नतमस्तक हो गई थी और सिर्फ 136 रनों पर सिमट गई थी, वहीं अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद भी बल्लेबाजी में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई थी और 200 के पार जाने में सफल रही थी।

10:34 (IST)04 Jun 2019
दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है

श्रीलंका को जहां न्यूजीलैंड ने रौंदा था तो वहीं अफगानिस्तान को आस्ट्रेलिया ने पटका था। हालांकि अगर प्रदर्शन की बात की जाए तो अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहतर रहा था।