Afghanistan vs Sri Lanka: इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित विश्वकप 2019 का सातवां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन मैदान में खेला गया। इस मैच अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश से बाधित इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201-10 (36.5) रन बनाए। जबाव में खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों के निराशा भरे प्रदर्शन के चलते टीम को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा।
अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। इसके बाद हजरतुल्लाह ने 25 गेंद का सामना करते हुए 30 रन की पारी खेली। कप्तान गुलबदीन ने भी 23 रन की पारी खेली। लेकिन मलिंगा और प्रदीप की गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की टीम टिक नहीं पाई और 34 रन से मैच गंवा दिया।
अफगानिस्तान बेशक पहला मैच हार गई है लेकिन उसने जो प्रतिद्वंद्विता दिखाई थी उससे उसका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा था। इस मैच में भी अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाज जल्दी में दिखे और छोटे लक्ष्य के सामने बड़ी साझेदारी नहीं कर पाएष बल्लेबाजी में पिछले मैच में नाजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह ने बल्ले से अच्छा किया था। वहीं, श्रीलंका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कमजोर दिखी थी।