Afghanistan vs South Africa, Afg vs SA: आईसीसी विश्वकप 2019 में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को काउंटी ग्राउंड के मैदान पर एक तरफा मैच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान की टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराते हुए आईसीसी वर्ल्डकप 2019 की पहली जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम को 35वें ओवर की पहली गेंद पर 125 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद 125 रन का का टारगेट डीएलएस मैथड की वजह से 127 रन हुआ। जिसे द. अफ्रीका की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 29वें ओवर की चौथी गेंद पर 131 रन बनाकर जीत लिया।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश दोनों टीमों को जीत हासिल नहीं हुई है। बड़ा उलटफेर करने की क्षमता रखने वाली अफगानिस्तान की टीम ने फिलहाल कोई ऐसा कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं, लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही साउथ अफ्रीका की टीम की टीम ने इस मैच को बड़े अंतर से जीता।
Highlights
साउथ अफ्रीका की टीम की सलामी जोड़ी क्रीज पर जम गई है और अफगानिस्तान के गेंदबाजों के हाथ खाली हैं। हाशिल अमला और डी कॉक खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों के हाथ 11 ओवर के बाद भी खाली हैं। साउथ अफ्रीका की टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा है।सलामी जोड़ी हाशिम आमला और डी कॉक खेल रहे हैं। स्कोर 43 रन हो गया है।
बारिश के कारण मैच 48 ओवर का कर दिया गया है। लेकिन अफगानिस्तान की टीम 34.1 ओवर में 125 रन पर ही ऑलआउट हो गई।राशिद खान ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके अलावा अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके।
राशिद खान ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके अलावा अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके। बारिश के कारण मैच 48 ओवर का कर दिया गया है। लेकिन अफगानिस्तान की टीम 34.1 ओवर में 125 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
अफगानिस्तान के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं, अब राशिद खान और इकराम अली खिल खेल रहे हैं। 79 रन पर सात विकेट गंवा चुकी है टीम।
कप्तान गुलबदीन नायब भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं रुक पाए और वह पांच रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर पवेलियन लौट गए ।
अफगानिस्तान की टीम को छठा झटका लगा है , 22.1 की गेंद पर मोहम्मद नबी आउट हो गए हैं।
बारिश के बाद एक बार फिर से मैच शुरू हो गया है , दोबारा बारिश के बाद 50 ओवर का मैच 48 ओवर का कर दिया गया है। अफगानिस्तान ने 70 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।
20 ओवर का खेल खत्म हो गया है और बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा है , अफगानिस्तान ने 69 बनाए हैं और उसके दो बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए हैं।
एक बार फिर से मैदान पर बारिश ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, और मैच रोक दिया गया है। अफगानिस्तान ने 20 ओवर के बाद 69 रन बनाए हैं और 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।
अफगानिस्ता को दूसरा झटका रहमत शाह के रूप में लगा वह 22 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस मॉरिस ने उन्हें पगबाधा आउट किया।
रहमत के बल्ले से चौका निकला और गेंद गई सीमा रेखा बाहर चार रन के लिए इसी के साथ टीम का स्कोर 52 रन हो गया है। नूर अली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं और रहमत पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।
रहमत के बल्ले से चौका निकला और गेंद गई सीमा रेखा बाहर चार रन के लिए इसी के साथ टीम का स्कोर 52 रन हो गया है। नूर अली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं और रहमत पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।
अफगानिस्तान को लगा पहला झटका, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई रबाडा की गेंद पर कैच आउट हुए। वह 23 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी जगह रहमत आए हैं।
अफगानिस्तान को पहला झटका लगा है हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के रूप में , वह 23 गेंद में 22 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने।
थोड़ी देरी की बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है। अफगानिस्तान का स्कोर सात ओवर के बाद 34 रन है, बिना विकेट गंवाए। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर हैं।
बारिश बंद होने के बाद दोनों टीमें मैदान पर आ गई हैं। अफगानिस्तान का स्कोर सात ओवर के बाद 34 रन है, बिना विकेट गंवाए। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर हैं।
बारिश बंद हो गई है और कुछ देर में मैच शुरू होगा और थोड़ी देर के लिए ही बारिश हुई इसलिए ओवर में कोई कटौती नहीं होगी।
बारिश के चलते मैच रुक गया है, इस मैच में 5.5 ओवर का ही खेल हो सकता था, अफगानिस्तान की टीम का स्कोर 5.5 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए स्कोर 33 रन है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान ने 9 रन बनाए हैं। ज़ज़ई के बल्ले से ही 9 रन निकले हैं, नूर अली को अभी खाता खोलना हैं। काफी कुछ निर्भर करेगा दोनों बल्लेबाजों पर।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नूर अली ज़द्रान क्रीज पर हैं।पहला ओवर रबाडा ने किया और चार रन आए अफगानिस्तान के खाते में।
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में विकेट की बात करें तो काफी ज्यादा घास है गेंदबाजी में काफी मदद मिलेगी, गेंदबाजों को गेंद के मूवमेंट में काफी मदद मिलेगी। बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
अफगानिस्तान : हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, नूर अली ज़द्रान, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफ़गान, गुलबदीन नायब (c), मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल (w), राशिद खान, आफ़ताब आलम, हामिद हसन।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), हाशिम अमला, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (सी), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलवेवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेउरन हेंड्रिकक्स।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के हाथों लगातार तीन हार के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका का चौथा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को अभी तक एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है ऐसे में दोनों टीमें जीत के तलाश में एक दूसरे का सामने उतरेंगी।