World Cup 2019, Afghanistan vs New Zealand Afg vs NZ : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का 13वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला टांटन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम को उसके दोनों शुरुआती मुकाबले जीत मिली है, वहीं अफगानिस्तान की टीम को दोनों मैच में हार मिली है। इसके अलावा अफगानिस्तान के लिए उसके अनुभवी विकेटकीपर अहमद शहजाद का घुटने की चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो जाना चिंता का विषय है। उनकी जगह टीम में 8 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल को मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड जहां मैच में तीसरी जीत की कोशिश में होगी वहीं, अफगानिस्तान इस विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन:
अफगानिस्तान: इकराम अली खिल, हजरतउल्ला जाजाई, रहमत शाह, हश्मतउल्ला शाहिदी, नजीबुल्ला जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबुद्दीन नाइब, राशिद खान, दवलत जादरान, मुजीब उर रहमान और हामिद हसन।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, जिमी नीशान, कॉलिन डी ग्रांडहोमी, मिशेल सेंटनर, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

Highlights
अफगानिस्तान की टीम ने अभ्यास मैच के दौरान पाकिस्तान को हराकर सभी को हैरान कर दिया था। अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कमाल कर सकती है।
अफगानिस्तान की टीम के पास राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं जो अपने दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं।
अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में बड़ा उल्टफेर कर सकती है। टीम के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।
अफगानिस्तान को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस नियम से 34 रनों से हराया था।
20 साल पहले इसी मैदान पर राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 318 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी जो 2015 के वर्ल्ड कप में टूटी गई थी।
अफगानिस्तान के खिलाड़ी नबी को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी इसके अलावा राशिद खान को मोहम्मद नबी के साथ मिलकर धारदार गेंदबाजी करनी होगी। नबी ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्हें लय बरकरार रखनी होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड के लिए यह अच्छी बात हैं।रोस टेलर के 82 रन की मदद से कीवी टीम ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया था।
न्यूजीलैंड की टीम की गेंदबाजी तज गेंदबाजों पर निर्भर है। मैट हेनरी अब तक दो मैच में सात विकेट ले चुके हैं वहीं ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन भी अच्छे फॉर्म में हैं।
अफगानिस्तान की टीम की कमजोरी की बात करें तो बल्लेबाजी ही अफगानिस्तान की बड़ी कमजोरी है। श्रीलंका के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम से 41 ओवर में 187 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 152 रन पर आउट हो गई थी। अगर बल्लेबाज थोड़ी देर क्रीज पर रुकते तो शायद इस विश्व कप की पहली जीत उन्हें हासिल हो गई होती।
अफगानिस्तान के पास अच्छे स्पिनर्स हैं। राशिद खान अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर का भी कहना है कि अफगानिस्तान के पास कई अच्छे स्पिनर हैं और मुझे लगता है कि इस पर ध्यान देना जरूरी है। हालांकि टेलर का कहना है कि हम तीसरी जीत हासिल करने में सक्षम हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम को अंत में 2 विकेट से जीत मिली थी। गेंदबाजी में टीम भले ही अच्छा कर रही हो लेकिन बल्लेबाजी उस तरह से उभरकर सामने नहीं आई है, ऐसे में टीम के सामने चुनौती है होगी बल्लेबाजी में अफगानिस्तान के खिलाफ खोया हुआ फॉर्म वापस लौटा सकें।
अफगानिस्तान की टीम के लिए चिंता का विषय अहमद शहजाद का विश्व कप से बाहर होना है। अहमद शहजाद अफगानिस्तान के बड़े खिलाड़ी हैं, वह अच्छे बल्लेबाज हैं , ऐसे में अफगानिस्तान को उनके बिना ही विश्व कप में उतरना होगा। वह घुटने की चोट के चलते विश्व कप से बाहर हुए हैं।