Afghanistan vs New Zealand, World Cup 2019: कप्तान केन विलिमसन की जबरदस्त 79(99) रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकट से हरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड ने 173 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 33वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया। रोज टेलर ने 48 (52) रन और कोलिन मुनरो 22(24) रन की पारी खेली। जिस वजह से न्यूजीलैंड ने आसानी से टारगेट को पूरा कर लिया।
इसस पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। पहले विकेट के लिए शानदार 66 रनों की साझादारी करने के बाद टीम ने इसी स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए। अफगानिस्तान की ओर से हशमतुल्लाह सबसे अधिक 59 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। इसके अलावा हजरतुल्लाह जजई और नूर अली जरदान ने 34 और 31 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में अपने दोनों मैच जीते चुकी है। वहीं डार्क हॉर्स का तमगा लेकर विश्व कप में आई अफगानिस्तान अपने शुरुआती दोनों में मात खा चुकी है। अफगानिस्तान की टीम को मोहम्मद शाहजाद के चलते बड़ा झटका लगा है। शहजाद घुटने में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर इकराम अली खिल को टीम में शामिल किया गया है।

Highlights
बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू किया जा चुका है। मोहम्मद नबी ने एक छोर से टीम को संभाले ऱखा है। नबी और शाहिदी के बीच 49 गेंदों में 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
मोहम्मद नबी टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं और इसी बीच बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है। बारिश की वजह से खिलाड़ियों को अंदर ड्रेसिंग रूम में बुला लिया है।
अफगानिस्तान ने 60 रन के अंदर कोई विकेट नहीं गंवाया था।लेकिन 12 रनों के भीतर टीम ने अपने चार अहम विकेट खो दिए। न्यूजीलैंड अफगानिस्तान को जल्द से जल्द ऑल आउट करना चाहेगी।
अफगानिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 60 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। अफगानिस्तानी बल्लेबाजी को रोकने के लिए कप्तान विलियमसन लगातार गेंदबाजी में बदलाव कर रहे हैं।
अफगानिस्तानी सलामी बल्लेबाज बेहद समझदारी के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह की जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं और आराम से स्कोर कर रहे हैं। 7 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिए हैं।
न्यूीजीलैंड के गेंदबाज विकेट लेने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें किसी तरह की कामयाबी हासिल नहीं हुई है।
हजरततुल्लाह जजई ने अफगानिस्तान को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। 7 गेंदों में 3 चौकों की मदद से जजई 13 रन बना चुके हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान की कोशिश कीवी बल्लेबाजों के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी।