Afghanistan vs Australia Afg vs Aus ODI: विश्वकप 2019 का चौथा मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पैट कमिन्स और एडम जंपा के तीन-तीन विकेट की मदद से मौजूदा चैंपियन ने अफगानिस्तान को 38.2 ओवर में 207 रन पर समेट दिया।जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच के अर्धशतकों की मदद से ये लक्ष्य 34.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Afghanistan vs Australia Live Score: यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
208 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 16।2 ओवरों में 96 रन जोड़े। फिंच ने 49 गेंदों छह चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। वहीं वार्नर ने एक साल बाद राष्ट्रीय टीम में शानदार वापसी करते हुए 114 गेंदें में आठ चौके की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। इस पारी के लिए वार्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Highlights
ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर स्टीव स्मिथ (1) और डेविड वार्नर (62) खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कप्तान एरॉन फिंच का शानदार अर्धशतक। सलामी बल्लेबाज वार्नर संग पहले विकेट के लिए जोड़े 83 रन।
ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत बिना कोई विकेट खोए पहले पांच ओवर में बनाए 35 रन। क्रीज़ पर कप्तान एरॉन फिंच (24) और डेविड वार्नर (10) रन बनाकर खेल रहे हैं।
राशिद खान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस के एक ओवर में दो चौके और दो छक्के की मदद से जड़े 21 रन।
मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाजिबुल्लाह जादरान ने अपने करियर का नौवां अर्धशतक लगाया।
अफगानिस्तान ने 26 ओवरों के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान गुलबदीन नैब (15) और नाजिबुल्लाह जादरान (11) रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे रहमत शाह स्पिनर एडम जाम्पा की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। शाह अर्धशतक से चूक गए और 43 रन बनाकर आउट हो गए।
जल्द विकेट गिरने के बाद हशमतुल्ला शाहिदी (14) और रहमत शाह (26) ने अफ़ग़ानिस्तान को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए जोड़े 40 रन।
5 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हशमतुल्ला शाहिदी (6) और रहमत शाह (11) रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान की बेहद ख़राब शुरुआत। दोनों सलामी बल्लेबाज डक पर आउट हुए। शॉट मारने के चक्कर में पैट कमिंस की गेंद पर हजरतुल्लाह जाजई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क फेकेंगे पहला ओवर। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई और मोहम्मद शाहजाद क्रीज़ पर।
इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।