Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान गुलबदीन नैब ने यहां सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में जारी 2019 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । बारिश से प्रभावित मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 36.5 ओवर में 201 रन पर ढेर कर दिया।
श्रीलंका ने जब 33 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो मैच 41 – 41 ओवर का कर दिया गया। इस तरह से अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से  जीत के लिये 187 रन का लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन  मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों के निराशा भरे प्रदर्शन के चलते टीम को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा।

अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। इसके बाद हजरतुल्लाह ने 25 गेंद का सामना करते हुए 30 रन की पारी खेली। कप्तान गुलबदीन ने भी 23 रन की पारी खेली। लेकिन मलिंगा और प्रदीप की गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की टीम टिक  नहीं पाई और 34 रन से मैच गंवा दिया।