Afghanistan v Ireland 2nd ODI Playing 11Updates:अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का मुकाबला शनिवार को खेला जाना है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में अपनी बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान ने इससे पहले तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था। अब टीम की कोशिश वनडे सीरीज को भी अपने नाम करने की होगी।

इससे पहले गुलबदिन नैब के बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले वनडे मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हराया था। हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, जावेद अहमदी, रहमत शाह और कप्तान असगर अफगान से टीम को एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन: 

अफगानिस्तान– हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, जावेद अहमदी, रहमत शाह, असगर अफगान (कप्तान), हशमतुल्ला शाहिदी, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, सैयद शिरज़ाद, मुजीब उर रहमान।

आयरलैंड -विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, सिमी सिंह, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट पोयंटर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, टिम मुर्टघ, जेम्स कैमरून-डॉव, बॉयड रैंकिन।

Live Blog

12:50 (IST)02 Mar 2019
अफगानिस्तान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और जावेद अहमदी एक बार फिर टीम को विस्फोटक शुरुआत देना चाहेंगे।

12:13 (IST)02 Mar 2019
फॉर्म में अफगानी बल्लेबाज

अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने अभी तक फॉर्म का बेहतरीन परिचय दिया है। टीम के सभी बल्लेबाज अपना योगदान देने में कामयाब रहे हैं। 

11:35 (IST)02 Mar 2019
राशिद खान और मुजीब उर रहमान से निपटना नहीं होगा आसान

राशिद खान, हज़रतुल्लाह ज़ाज़ई और मुजीब उर रहमान लगातार टीम के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा। 

11:15 (IST)02 Mar 2019
आयरलैंड के सामने बड़ी चुनैती

अफगानिस्तान की टीम ने अभी तक हर डिपार्टमेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में उसकी लय को तोड़ना आयरलैंड के लिए आसान नहीं होगा। 

10:42 (IST)02 Mar 2019
आयरलैंड के लिए जीत जरूरी

पांच मैचों की इस सीरीज में आयरलैंड के पास वापसी करने का बेहतरीन मौका है। अगर टीम आज का मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो खिलाड़ियों का नमोबल निश्चित रूप से ऊपर उठेगा। 

10:18 (IST)02 Mar 2019
आयरलैंड की नजरें वापसी पर

आयरलैंड के बल्लेबाज टी-20 सीरीज और पहले वनडे में कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे। ऐसे में टीम के पास दूसरे वनडे में वापसी करने का शानदार मौका होगा।