डेब्यू टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को भारत के हाथों पारी और 262 रनों से हार मिली है। अफगानिस्तान की टीम दो दिन से ज्यादा खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टिक नहीं सकी और दूसरे दिन शुक्रवार को ही अपनी दोनों पारियों में ऑल आउट हो गई। भारत ने पहली पारी में शिखर धवन (107), मुरली विजय (105), हार्दिक पांड्या (71) और लोकेश राहुल (54) की बेहतरीन पारियों के दम पर 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
अफगानिस्तान को दूसरे दिन के दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी खेलने का मौका मिला, जिसमें वह 27.5 ओवरों में महज 109 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी के आधार पर 365 रनों की बढ़त ले ली थी और मेहमान टीम को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया। दूसरी पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान के बल्लेबाज एक बार फिर टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत के गेंदबाजों के सामने 38.4 ओवरों में 103 रनों पर ही ढेर हो गए और इस तरह अफगानिस्तान को अपने पदार्पण टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।
यह भारत की टेस्ट में दो दिनों में ही मिली पहली जीत है। इससे पहले भारत ने कभी भी टेस्ट में दो दिनों में जीत हासिल नहीं की थी। दूसरी पारी में अफगानिस्तान के लिए हसमातुल्लाह ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। वह 88 गेंदों में छह चौके लगाकर नाबाद लौटे। कप्तान असगर स्टानिकजई ने 25 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। उमेश यादव को तीन और ईशांत शर्मा को दो सफलता मिली। रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक विकेट आया।
Highlights
रविंद्र जडेजा के बाद ईशांत शर्मा के हाथों भी एक सफलता लगी। ईशांत शर्मा ने यामिन अहमदजाई को यॉर्कर फेंक कर बोल्ड किया। इसके साथ ही अफागानिस्तान ने अपना आठवां विकेट भी भी खो दिया।
रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी के 5 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। राशिद खान को 12 के स्कोर पर बोल्ड कर जडेजा ने भारत को साचवीं सफलता दिलाई। भारतीय टीम जीत के बाहद करीब है।
कप्तान असगर स्टानिकजाई ने जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में धवन के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अफसर जाजई भी जडेजा की गेंद को समझने में भूल कर बैठे और बोल्ड हो गए।
कप्तान असगर स्टानिकजाई और हस्तमुल्लाह शाहीदी के बीच एक साझेदारी पनपती हुई। इन दोनों के बीच 36 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कप्तान असगर स्टानिकजाई और हस्तमुल्लाह शाहीदी के बीच एक साझेदारी पनपती हुई। इन दोनों के बीच 36 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
तेज गेदंबाजों के सामने संभलकर खेलने वाले कप्तान स्टैनिकजई ने स्पिनर्स पर शॉट लगाना शुरू कर दिया। अश्विन के ओवर में स्टैनिकजई ने लॉन्गऑन पर जोरदार छक्का लगाया। टीम की स्थिति को यहां से बेहतर करना है तो कप्तान को आज नॉट आउट वापस जाना होगा।
अफगानिस्तान अपने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के सामने एक बार फिर लड़खड़ाती नजर आ रही है। मोहम्मद नबी को उमेश यादव ने एलबीडब्लयू कर पवेलियन भेजा। इसके बाद रहमत शाह भी ईशांत शर्मा की गेंद पर रहाणे को अपना कैच थमा बेठे।
फॉलोऑन खेलने आई अफगानिस्तान की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी दोनों ही उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए। भारतीय टीम के गेंदबाज मैच को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश में।
अफगानिस्तान फॉलोऑन खेलने मैदान पर आ चुकी है। मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी ने पारी का आगाज किया। वहीं पहला ओवर लेकर ईशांत शर्मा आए। पहला ओवर मेडन। उमेश यादव अगला ओवर लेकर आए जिसमें 5 रन बने।
अफगानिस्तान की टीम महज 109 रन पर सिमट चुकी है। इस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके हैं। भारत मुकाबले में पूरी तरह से हावी है और काफी हद तक ये मैच टीम इंडिया के कब्जे में आ चुका है।
मोहम्मद नबी और राशिद खान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रविंद्र जडेजा ने आते ही इनकी जोड़ी को तोड़ने का काम किया। राशिद 7 रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में अश्विन ने यामिन अहमदजाई को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया।
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का आउट होने का सिलसिला लगातार बरकरार है, टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने का नाम नहीं ले रहा है। हस्तमुल्लाह शाहीदी के आउट होने के बाद मोहम्मद नबी और राशिद खान की जोड़ी मैदान पर मौजूद है।
आर अश्विन गेंदबाजी करने आए और पहले ही ओवर में उन्होंने भारत को एक और सफलता दिला दी। अश्विन ने कप्तान असगर स्टानिकजाई को 11 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। अफगानिस्तान की परेशानियां बढ़ती हुई। टीम को फॉलो ओन बचाने के लिए यहां से कम से कम 220 रन और बनाने होंगे।
अफसर जाजई ईशांत शर्मा की गेंद को समझने में भूल कर बैठे और बोल्ड हो गए। अफगानिस्तान की टीम लगातार अपना विकेट खोती जा रही है। टीम को यहां एक साझेदारी की जरूरत है। वहीं भारतीय गेंदबाज अधिक से अधिक विकेट लेने की कोशिश करेंगे।
जावेद अहमदी को ईशांत शर्मा ने एक रन पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। वहीं दूसरी ओर से उमेश यादव भी लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। रहमत शाह को एलबीडब्लयू आउट कर उमेश यादव ने टेस्ट करियर में अपना 100 विकेट पूरा किया।
मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी के बीच रन लेने को लेकर कन्फ्यूजन और यह रन आउट। हार्दिक पंड्या ने सीधा थ्रो विकेट में मारा, अंपायर तीसरी अंपायर के पास गए और आउट। भारत को पहली सफलता मिली।
मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी के सामने उमेश यादव पहला ओवर लेकर आए। इस ओवर में मोहम्मद शहजाद ने दो चौके लगाकर 8 रन बटोरे। ईशांत शर्मा के ओवर में सिंगल लेकर अहमदी ने भी अपना टेस्ट करियर का खाता खोला। इस ओवर से आए 2 रन।
इस पारी में अफगानिस्तान के लिए अहमदजाई ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं वफादार और राशिद को दो-दो विकेट मिले। मुजीब उर-रहमान और नबी को एक-एक सफलता हासिल हुई।
ईशांत खुद को आउट नहीं मान रहे थे और इस कारण उन्होंने रिव्यू की अपील की। गेंद सीधे उनके पैर पर लगी और ऐसे में उन्हें पगबाधा करार दे दिया गया। इसके साथ ही 474 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम के पारी का समापन हो गया।
उमेश यादव ने अंतिम में 21 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए। यादव की इस तेज पारी की बदौलत भारतीय टीम 474 रन बनाने में कामयाब रही। भारतीय टीम लंच के बाद अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे।
वफादार के ओवर में उमेश यादव ने पांच गेंदों में 17 रन बनाए। इस ओवर से उमेश के बल्ले से दो छक्के और एक चौका निकला। वहीं ईशांच शर्मा ने भी इस ओवर में एक चौका लगाया। वफादार के ओवर से कुल 21 रन आए।
जडेजा के बाद हार्दिक पंड्या भी आउट हो गए। उन्होंने 94 गेंदों में 71 रन बनाए। 101 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 442 रन बना लिए हैं। उमेश यादव और ईशांत शर्मा टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
रविंद्र जडेजा लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री लाइन के पास रहमत ने उनका कैच पकड़ लिया। जडेजा 31 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। जडेजा के बाद ईशांत शर्मा बल्लेबाजी करने आए। भारत- 436/8
मोहम्मद नबी की गेंद पर चौका जड़कर हार्दिक पंड्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पंड्या के टेस्ट करियर का यह तीसरा अर्धशतक है। पंड्या की कोशिश इस अर्धशतक को शतक में तबदील करने की होगी।
वफादार ने आज का अपना पहला ओवर मेडन निकाला। मोहम्मद नबी भी बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं पंड्या तेजी से अपनी अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। नबी की गेंद पर सिंगल लेकर पंड्या ने भारत के 400 रन भी पूरे किए।
आर अश्विन को आउट होने के बाद पंड्या ने तेज गति से रन बनाना शुरू कर दिया है। पंड्या ने राशिद खान के एक ही ओवर में तीन चौके जड़ अपने इरादे साफ कर दिया। पंड्या के पास यहां खुद के लिए भी बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा। भारत- 391/7
यामिन अहमदजाई ने भारतीय बल्लेबाज आर अश्विन को आउट कर टीम को आज के दिन की पहली सफलता दिलाने में कामयाब हुए। अश्विन 18 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा को आते ही जीवनदान मिला। गेंद उनके बल्ले का किनारा से लग बाउंड्री लाइन से बाहर चली गई।
यामिन अहमदजाई ने कल 2 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। रन रेट के मामले में बाकी गेंबाजों के मुकाबले उन्होंने काफी कम रन खर्चे हैं। ऐसे में कप्तान असगर स्टानिकजाई लगातार उन पर भरोसा जता रहे हैं।
राशिद खान ने आज के दिन की शुरुआत की, उनके ओवर से दो रन आए। यामिन अहमदजाई अगला ओवर लेकर आए। तीसरी गेंद पर पंड्या ने चौका लगाया। इस ओवर से आए 5 रन।
पुजारा को स्लिप में नबी ने राशिद की गेंद पर 69वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीवनदान दिया। हालांकि वह 328 के कुल स्कोर पर मुजीब का पहला टेस्ट शिकार बने। पुजारा ने 52 गेंदों में छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए। दिनेश कार्तिक दुर्भाग्यवश 334 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 22 गेंदों में महज चार रन बनाए।