चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला गया, लेकिन बारिश की वजह से इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो गए और ये टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

SA vs ENG Champions Trophy 2025 LIVE Score: Watch Here

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जबकि इस टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई तब्दीली नहीं की। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 273 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब 274 रन की जरूरत थी, लेकिन इस टीम ने जब 12.5 ओवर में 109 रन बना लिए थे तब तेज बारिश शुरू हो गई और मैच को रोक दिया गया। बाद में मैदान में ज्यादा पानी जमा होने की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया।

ICC Champions Trophy, 2025

Afghanistan 
273 (50.0)

vs

Australia  
109/1 (12.5)

Match Abandoned ( Day – Match 10 )
Match Abandoned

मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्तान को भी एक अंक मिला और इस टीम के भी 3 अक हो गए। यानी इस टीम के अभी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी हुई है। साउथ अफ्रीका के भी अभी 3 अंक हैं और अगर उसे इंग्लैंड हरा देता है तो इस टीम के 3 अंक ही रह जाएंगे, लेकिन यहां पर नेट रन रेट के आधार पर अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका में से कोई एक सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अगर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हरा दिया तो वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

AFG vs AUS, Champions Trophy Match, Live Cricket Score In Hindi: Watch Here

ऑस्ट्रेलिया की पारी, हेड ने लगाया अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट काफी खतरनाक नजर आ रहे थे और उन्होंने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी का अंत ओमरजेई ने कर दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ हेड ने 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। हेड ने इस मैच में 40 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली जबकि स्टीव स्मिथ ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए और नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से ओमरजेई को एकमात्र सफलता मिली।

नहीं चले जादरान, अटल व शाहिदी के अर्धशतक

इस मैच में अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान नहीं चल पाए और वो 22 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर आउट हो गए तो वहीं रहमानुल्ला गुरबाज खाता भी नहीं खोल पाए। रहमत शाह ने 12 रन की पारी खेली और मैक्सवेल का शिकार बने। अटल ने टीम के लिए अहम पारी खेली और 85 रन बनाए जबकि शाहिदी इस मैच में 20 रन बनाकर जंपा की गेंद पर आउट हुए। राशिद खान ने टीम के लिए 17 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली।

AFG vs AUS, Champions Trophy Match, Live Streaming In Hindi: Watch Here

इस मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ज्यादा प्रभावी नहीं दिखी और वो वैसे कमाल नहीं दिखा पाए जो इंग्लैंड के खिलाफ किया था। टीम के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी इस मैच में एक रन तो गुलबदीन नैब 4 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम के बल्लेबाज ओमरजेई ने भी शानदार अर्धशतक 54 गेंदों पर पूरा किया और इस मैच में उन्होंने 63 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। कंगारू टीम की तरफ से बेन ड्वार्शुइस ने तीन जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए।

Live Updates
21:26 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: मैच हुआ रद्द, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया और इस तरह कंगारू टीम 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई, लेकिन अभी अफगानिस्तान का रास्ता बंद नहीं हुआ है।

20:48 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: लोकल समय के मुताबिक 8.45 पर होगा मैदान का मुआयना

फिलहाल मैदान पर काफी पानी है और उसे सुखाने की कोशिश जारी है। लोकल समय के मुताबिक मैदान का मुआयना 8.45 बजे किया जाएगा और फिर मैच पर कोई फैसला किया जाएगा। फिलहाल मैच के ओवर्स में कटौती जारी हो चुकी है।

20:16 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: अगर नहीं हुआ मैच को कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी

अगर ये मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाता है तो फिर एक-एक अंक दोनों टीमों को दे दिए जाएंगे और फिर 4 अंक के साथ कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अफगानिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे और उसकी सेमीफाइनल की उम्मीद बनी रहेगी क्योंकि साउथ अफ्रीका के भी 3 अंक ही हैं और अगर वो इंग्लैंड से हार जाती है तो फिर उसके लिए मुश्किल हो सकता है।

20:08 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: लाहौर में बारिश रुकी, थोड़ी देर में खेल होगा शुरू

लाहौर में बारिश रुक गई है और उम्मीद की जा रही है कि कुछ देर में मौच शुरू किया जा सकता है। फिलहाल पिच को कवर किया गया है, लेकिन उसे हटाया नहीं गया है। इस मैच में कंगारू टीम की जिस तरह की शुरुआत रही है उसके बाद अफगानिस्तान के लिए वापसी मुश्किल लग रहा है।

19:37 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: बारिश की वजह से खेल रुका

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया। अब कंगारू टीम को 37.1 ओवर में जीत के लिए 165 रन की जरूरत है। फिलहाल क्रीज पर ट्रेविस हेड 59 रन जबकि स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19:33 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार

कंगारू टीम जल्दी से जल्दी मैच को खत्म करना चाह रही है और ये टीम के बल्लेबाज जिस तरह से खेल रहे हैं उससे साफ दिख रहा है। इस टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए हैं।

19:26 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: हेड ने लगाया अर्धशतक

हेड ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 8 चौके भी लगाए। कंगारू टीम ने अब तक 11 ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान को विकेट की तलाश है। दूसरे विकेट के लिए हेड-स्मिथ के बीच 39 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हो चुकी है।

19:18 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: हैड का हैट्रिक चौका

हेड शानदार बैटिंग कर रहे हैं और 9वें ओवर में उन्होंने ओमरजई की गेंदों पर हैट्रिक चौका भी लगाया। इन 3 चौकों की मदद से वो 45 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। हेड की कोशिश है कि मैच को जितना हो सके शायद जल्दी खत्म खत्म किया जाए।

19:16 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: मैदान पर हेड का आक्रामक अंदाज

मैदान पर कंगारू ओपनर हेड का आक्रामक अंदाज देखने को मिल रहा है। भले ही टीम के एक विकेट थोड़ा जल्दी गिर गया, लेकिन हेड नहीं रुके और वो लगातार बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 24 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली है और स्मिथ के साथ विरोधी टीम पर दवाब बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। कंगारू टीम ने 7 ओवर में एक विकेट पर 73 रन बना लिए हैं।

19:03 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार

कंगारू टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद तेज शुरुआत की है और इस टीम ने सिर्फ 5 ओवर में एक विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। इस टीम का औसत अभी 10 के भी ऊपर है और अभी ट्रेविस हेड व स्मिथ बैटिंग कर रहे हैं। पिछले यानी चौथे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर स्टीव स्मिथ ने बैक-टू-बैक चौका लगाया था।

19:01 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

कंगारू टीम को पहला झटका अफगानिस्तान के बॉलर अजमतुल्ला ओमरजेई ने दिया और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को कैच आउट करवा दिया। शॉर्ट ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए और अब बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर कप्तान स्टीव स्मिथ आए हैं।

18:48 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत हो चुकी है और इस टीम ने 2 ओवर में 18 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने तेज शुरुआत की है और दोनों की कोशिश है कि शुरुआत में जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा रन जुटाए जाएं, क्योंकि बाद में पिच स्लो हो जाएगी और रन बनाना थोड़ा मुश्किल होगा।

18:07 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: अफगानिस्तान ने बनाए 273 रन

अफगानिस्तान ने इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ 50 ओवर में 273 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रन की जरूरत है और इस मैच मे जीत के साथ ही कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान का आखिरी विकेट नूर अहमद के रूप में गिरा जिन्होंने 6 रन बनाए। कंगारू टीम की तरफ से बेन ड्वार्शुइस ने तीन जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए।

18:03 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: अजमतुल्लाह ओमरजेई 67 रन बनाकर हुए आउट

ओमरजेई ने निचले क्रम पर शानदार बैटिंक की और कंगारू टीम के खिलाफ 63 गेंदों पर 5 छक्के और एक चौके की मदद से 67 रन बनाए। उन्हें ड्वार्शुइस ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया। अफगानिस्तान की टीम अच्छे स्कोर पर पहुंच गई है जहां पूरी फाइट की उम्मीद है।

17:53 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: अजमतुल्लाह ओमरजेई का आर्धशतक

अजमतुल्लाह ओमरजेई ने निचले क्रम पर टीम के लिए उपयोगी बैटिंग की और 54 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। अफगानिस्तान की टीम ने अब 48 ओवर में 4 विकेट पर 254 रन बना लिए हैं।

17:42 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: ऱाशिद खान 19 रन बनाकर हुए आउट

अफगानिस्तान की टीम ने 8वां विकेट गंवा दिया है और टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर राशिद खान 19 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। उनका विकेट ड्वार्शुइस ने लिया और मैक्सवेल ने राशिद का कैच लपका। इस टीम ने अब तक 46 ओवर में 8 विकेट पर 238 रन बना लिए हैं।

17:34 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: 44 ओवर का खेल समाप्त

अफगानिस्तान टीम पहले खेल रही है और पहली पारी में 44 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। इस टीम ने अब तक 7 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी राशिद खान और ओमरजई हैं और 8वें विकेट के लिए दोनों के बीच 27 गेंदों पर 26 रन की साझेदारी हो चुकी है।

17:20 (IST) 28 Feb 2025
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच लाइव क्रिकेट स्कोर: अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा, स्कोर 200 के पार

अफगानिस्तान का 7वां विकेट गुलबदीन नैब के रूप में गिरा और वो 4 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद आउट हो गए। इस टीम ने 41 ओवरमें 7 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी राशिद खान और ओमरजई मौजूद हैं।

17:02 (IST) 28 Feb 2025
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच लाइव क्रिकेट स्कोर: कंगारू टीम को मिली छठी सफलता

कंगारू टीम को छठी सफलता मोहम्मद नबी के रूप में मिली जिन्हें जॉनसन ने रन आउट कर दिया। नबी की इस वक्त उनकी टीम को जरूरत थी, लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में एक गेंदों पर एक रन की पारी खेली। अफगानिस्तान ने अब तक 37 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए हैं।

16:53 (IST) 28 Feb 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लाइव: अफगानिस्तान का 5वां विकेट गिरा

अफगानिस्तान की टीम ने 5वां विकेट गंवा दिया और कंगारू टीम को पांचवीं सफलता जंपा ने दिलाई। जंपा ने शाहिदी को 20 रन पर आउट कर दिया। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आए हैं।

16:41 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

अफगानिस्तान की टीम ने चौथा विकेट अटल के रूप में गंवा दिया जो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 95 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली और स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर आउट हुए। अटल का जाना इस टीम के लिए अच्छा नहीं रहा। बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए अटल का टिकना जरूरी था। अब इस टीम का रन रेट भी 5 के नीचे आ गया।

16:30 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार

अटल की बल्लेबाजी शानदार हो रही और उनकी पारी के दम पर इस टीम का स्कोर 150 को पार हो चुका है। इस टीम ने कंगारू के खिलाफ 30 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। अटल धीरे-धीरे शतक के करीब जा रहे हैं और अभी 83 रन बनाकर नाबाद हैं।

16:13 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: 25 ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 126 रन

अफगानिस्तान की टीम के शुरुआती तीन बड़े विकेट गिर चुके हैं, लेकिन इस टीम की रन गति इस वक्त सही है। इस टीम ने 25 ओवर में 126 रन बना लिए हैं और अटल अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 61 रन पर नाबाद हैं। उनका साथ अभी हशमतुल्ला शाहिदी दे रहे हैं जो 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

16:01 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: अफगानिस्तान के 100 रन पूरे, अटल का अर्धशतक हुआ पूरा

अफगानिस्तान टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं। इस टीम ने 22 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। सिदिकुल्लाह अटल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और वो जादरान की कमी को पूरी करते हुए दिख रहे हैं।

15:55 (IST) 28 Feb 2025
Afghanistan vs Australia LIVE: मैक्सवेल ने झटका विकेट

ग्लेन मैक्सवेल 19वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर रहमत शाह को अपना शिकार बनाया। रहमत शाह 21 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जोश इंगलिस ने विकेट के पीछे उनका कैच लेने में कोई गलती नहीं की। रहमत ने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया।

15:51 (IST) 28 Feb 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लाइव: एडम जम्पा ने झटका विकेट

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के शतकवीर इब्राहिम जादरान को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। इब्राहिम जादरान 28 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह रहमत शाह बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 71 रन है।

15:17 (IST) 28 Feb 2025
Champions Trophy LIVE: जादरान और अटल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

नाथन एलिस 10वां ओवर लेकर आए। उनकी तीसरी गेंद पर इब्राहिम जादरान ने चौका लगाया। इसके साथ ही उनके और सेदिकुल्लाह अटल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। दस ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 54 रन है। इब्राहिम जादरान के 18 गेंद में 15 रन हैं। सेदिकुल्लाह अटल के 37 गेंद में 22 रन हैं।

15:01 (IST) 28 Feb 2025
AFG vs AUS LIVE Score: अफगानिस्तान का स्कोर 24/1 (6)

छह ओवर का खेल हो चुका है। अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है। सेदिकुल्लाह अटल के 25 गेंद में 6 और इब्राहिम जादरान के 6 गेंद में 4 रन हैं। दोनों के बीच अभी 31 गेंद में 21 रन की साझेदारी हुई है।

14:46 (IST) 28 Feb 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: स्पेंसर जॉनसन का महंगा ओवर

दूसरे ओवर में ड्वारशियस ने दो रन दिए। तीसरे ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने 12 रन लुटा दिए। । ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानिस्तान को बाय से चार रन मिले। वहीं अगली गेंद वाइड रही।

14:43 (IST) 28 Feb 2025
लाइव क्रिकेट स्कोर: रहमानुल्लाह गुरबाज आउट

अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट खो दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर गुरबाज ने यॉर्कर गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह बोल्ड हो गए। गुरबाज बिना खाता खोले आउट हुए