एबी डिविलियर्स ने 7 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ न्यलैंड्स में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन उनकी यह पारी बेकार चली गई। श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में एक गेंद शेष रहते पांच विकेट से मात दे दी। इसके साथ ही श्रीलंका ने टी20 श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया। एबी डिविलियर्स ने कुहनी की चोट से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 44 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसके दम पर दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में श्रीलंका की टीम ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मैच के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। श्रीलंका के लिए ओपनर निरोशन डिकवेला ने 51 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, सिकुगे प्रसन्ना ने 16 गेंद में तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाकर श्रीलंका को मैच में जीत दिला दी। निरोशन डिकवेला को इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया, वहीं, इस सीरीज के तीनों मैचों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मैन आॅफ द सीरीज खिताब से भी नवाजा गया। मैच की समाप्ति के बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा, ‘टेस्ट सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज में खिताबी जीत हासिल करने के बाद मैं काफी खुश हूं। हमने अच्छा क्रिकेट खेला।’
साउथ अफ्रीका की हार में उसकी खराब फील्डिंग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने मैच में पांच कैच टपकाए। उसमें से तीन कैच तो वॉयने पर्नेल के एक ही ओवर में लगातार तीन गेंदों पर छोड़े गए। इसके आलावा दक्षिण अफ्रीका को तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी के चोटिल हो जाने से भी बहुत बड़ा झटका लगा और उसे एक गेंदबाज के बिना ही खेलना पड़ा। नगिदी अपने निर्धारित चार ओवर में से दो ओवर ही गेंदबाजी कर सके और उन्हें चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच की सताप्ति के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में साउथ अफ्रीका के कप्तान फरहान बेहरीदीन ने कहा, ‘इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हमने पर्याप्त रन बनाया था लेकिन खराब फील्डिंग और लुंगी नगिदी का चोटिल होना हमारे लिए भारी साबित हो गया।’
