ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में खेले वर्ल्ड कप के 10 मैच में एक बार फिर खराब अपायरिंग देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 289 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम को अपनी पारी के दूसरे ही ओवर में इविन लुईस के रूप में पहला झटका लगा।

लुईस को पैट कमिंस ने कैप्टन स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वहीं दूसरे ओपनर क्रिस गेल लय में नजर आ रहे थे। गेल  4 चौके की मदद से 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मैच के 5 ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। हालांकि, टीवी रिप्ले से साफ था कि मिचेल स्टार्क का पैर लाइन से बहुत ज्यादा बाहर था।

इस तरह अंपायरिंग में चूक की कीमत गेल को अपने विकेट के रूप में चुकानी पड़ी। वेस्टइंडीज की हार में अंपायर के इस खराब निर्णय का भी अहम रोल रहा। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर में 273 रन ही बना सकी और मैच 15 रन से हार गई। वेस्टइंडीज की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज शेई होप ने सबसे अधिक 68 रन बनाए।

कप्तान जेसन होल्डर की 57 गेंद पर 51 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 46 रन देकर 5 विकेट लिए। मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेलने वाले नाथन कूल्टर नाइल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने 80 रन के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिये। वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाद ओशेन थॉमस और शेल्डन कॉट्रेल ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों गेंदबाजों ने अपनी शॉट पिच गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया।

वहीं दूसरी तरफ कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की। स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। कैरी ने भी धीमी शुरुआत के बाद खुलकर हाथ दिखाए। कैरी 55 गेंद पर 45 रन बनाकर आंद्रे रसल की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद बैटिंग के लिए आए तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने अपने करियर की अब तक की बेहतरीन पारी खेली। नाइल के 92 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 288 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से थॉमस, कोट्रेल और रसेल ने 2-2 विकेट झटके।