World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 का आगाज हो चुका है। इस बार इस कुल 10 टीमें इस खिताब के लिए भिड़ रही हैं। सभी टीमों ने एक-एक दो-दो मैच खेल भी लिए हैं। लेकिन भारत ने अभीतक वर्ल्ड कप का अपना पहला नहीं खेला है। भारत को पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। यह मैच साउथैम्पटन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमों ने अबतक तीन-तीन मैच खेले हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे आखिरी में भारत के मैच खेलने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हैं। और अपनी नाराजगी उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर की है। भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर मीम और जोक्स शेयर कर अपना नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए यूजर्स ने अपनी पोस्ट में फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी दिए हैं।
ये हैं कुछ मजेदार ट्विट्स:-
बता दें कि भारत ने अबतक इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दो अभ्यास मैच खेले हैं। टीम ने 29 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अभ्यास मैच खेला था। पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं बांग्लादेश को 95 रन से हराया। भारतीय टीम मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है ऐसे में भारतीय फैन्स और लंबा इंतजार करने के मूड में नहीं हैं।
