World Cup 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी हैमस्ट्रिंग की वजह से अगले 10 दिन तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मुसाजी ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि उनके शरीर की जांच की गई और इस बात की पुष्टि हुई है कि उन्हें हैमस्ट्रींग की समस्या है। इसलिए हमने फैसला लिया है कि वह अगले मैच में नहीं खेलेंगे। वह भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे लेकिन हमें उम्मीद है कि वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैदान पर वापसी कर सकते हैं।’
बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही थी। 7वें ओवर में गेंदबाजी करने के दौरान लुंगी एनगिडी को हैमस्ट्रिंग की समस्या आई। उन्होंने चार ओवर किए और मैदान से बाहर चले गए थे। मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप में खेले गए दो मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजों की बल्लेबाजी में वह धार नहीं दिखी जिसकी उम्मीद की जा रही थी। टीम को इंग्लैंड के हाथों अपने पहले मैच में 104 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टीम की गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई और बड़े लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही।
स्टेन और आमला भी चोटिल: लुंगी एनगिडी के अलावा तेज गेंदबाज डेल स्टेन और बल्लेबाज हाशिम आमाला चोटिल हैं। स्टेन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ही चोटिल हो गए थे जबकि आमला इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले मैच में चोटिल हो गए थे। हालांकि टीम के लगातार दो मैच हारने के बाद माना जा रहा है कि स्टेन मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
बांग्लादेश ने की टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में बांग्लादेश ने अपने सफर का आगाज शानदार किया। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए बांग्लादेश को बुलाया। 50 ओवर में बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका का टीम 50 ओवर में 309 रन ही बना सकी और 21 रन से यह मैच गंवा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम की यह लगातार दूसरी हार है।
