खेल के दौरान खिलाड़ी हमेशा जोश में रहते हैं लेकिन इस दौरान कभी-कभार कुछ जोश में होश भी खो बैठते हैं और ऐसी ही स्थिति में पैदा होता है विवाद, जिसे इतिहास कभी भुला नहीं पाता। कुछ ऐसा ही हुआ था भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय बल्लेबाज को सिर फोड़ने की धमकी तक दे डाली थी। इसके बाद उस भारतीय क्रिकेटर की तरफ से ऐसा करारा जवाब आया, जिसने स्लेजिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बोलती ही बंद कर दी थी।
जी हां, ये विवाद माइक व्हिटनी और रवि शास्त्री के बीच हुआ था। शांत स्वभाव के रवि शास्त्री दरअसल उस दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे। उस मैच में माइक व्हिटनी 12वें खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे। शास्त्री ने एक गेंद को व्हिटनी की ओर प्लेस किया और सिंगल के लिए कुछ कदम आगे बढ़े।
ऑस्ट्रेलियाई टीम उस वक्त भी स्लेजिंग के लिए काफी मशहूर थी। व्हिटनी ने शास्त्री को कहा ‘कि अगर तुम क्रीज छोड़ कर बाहर आए तो मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा।’ रवि शास्त्री इस बात से बेहद बौखला गए और उन्होंने भी जवाब में कहा, ‘जैसी तुम बातें करते हो अगर ऐसी गेंदबाजी भी करते तो तुम 12वें खिलाड़ी नहीं होते।’ व्हिटनी को ऐसा करारा जवाब मिला, जिसे वो ताउम्र नहीं भुला सकते।
बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट मैचों की 121 पारियों में 35.79 की औसत से 14 बार नाबाद रहते हुए 3830 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रहा। वहीं बात अगर वनडे की करें तो 150 मैचों में ये खिलाड़ी ने 18 अर्धशतक और 4 शतक की मदद से 3108 रन बनाए। शास्त्री की गेंदबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 280 विकेट झटके थे।
