सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद के लिए एलेक्स हेल्स ने 45 रन बनाए। शिखर धवन ने 33 रनों का योगदान दिया। अंत में युसूफ पठान की 12 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 27 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद को जीत मिली। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।

दिल्ली को ग्लेन मैक्सवेल (2) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक जड़ टीम को वापस पटरी पर ला दिया। पृथ्वी ने 36 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 44 रन और विजय शंकर ने 23 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से राशिद खान ने 2, जबकि सिद्धार्थ कौल को 1 सफलता हाथ लगी।

(यहां देखें SRH vs DD मैच का फुल स्कोरकार्ड)

IPL 2018 Live Streaming,  SRHvs DD Live Cricket: