इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच ब्रिस्टल में पहला वनडे मैच खेल गया। दो मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से एंड्रू बालब्रिनी ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। उनके अलावा एड जॉयस (23), पॉल स्ट्रीलिंग (20) ने टीम के स्कोर में अपना कुछ हद तक योगदान दिया। आयरलैंड ने 100 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। बात अगर इंग्लैंड के गेंदबाजी खेमे की करें तो आदिल रशीद ने 27 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट लिए। उनके अलावा जो रूट 2 और डेविड विली, मार्क वुड समेत जेक बॉल ने 1-1 सफलता हासिल की।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को महज 1 रन के स्कोर पर ही शुरुआती झटका लग गया। जेसन रॉय बिना खाता खोले पीटर चेस का शिकार बन गए। इसके बाद इंग्लैंड ने 99 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए। इस दौरान एलेक्स हेल्स ने अपना अर्धशतक भी जड़ा। वहीं जो रूट (49*) ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। आयरलैंड की ओर से 44 रन देकर सभी तीनों विकेट पीटर चेस ने लिए। उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर सका।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अगला मैच 7 मई को होगा। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलेगी। ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उनकी तैयारियों को परखने के लिए भी कारगर होगी।
इंग्लैंड : जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी हैरस्ट्रॉ, सैम बिलिंग्स, आदिल रशीद, लाइम प्लंकेट, डेविड विली, मार्क वुड और जेक बॉल।
आयरलैंड : पॉल स्ट्रीलिंग, विलियम पोर्टफील्ड (कप्तान), एड जॉयस, एंड्रू बालब्रिनी, नाइल ओ ब्रायन, केविन ओ् ब्रायन, गैरी विल्सन, स्टुअर्ट थॉपसन, जॉर्ज डॉक्रेल, टिम मुर्तग और पीटर चेस।
यहां पढ़ें Live Cricket Score of England vs Ireland :
[matchcode-to-post id=”enir05052017181618″]

