क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने की कवायद में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कल से शुरू हो रही तीन मैचों की पहली आल स्टार्स सीरिज के जरिये पहली बार अमेरिकी सरजमीं पर खेलेंगे। तेंदुलकर ने कल यहां सिटी फील्ड पर खेले जाने वाले क्रिकेट आल स्टार्स सीरिज के पहले मैच से पूर्व पत्रकारों से कहा ,‘‘ हमारा मकसद क्रिकेट का वैश्वीकरण है। हम यहां युवाओं और महिला क्रिकेटरों को प्रेरित करने आये हैं जो अभ्यास सत्रों में हमारी मदद करेंगे।’
तेंदुलकर के साथ आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न और 28 अन्य खिलाड़ी भी इसमें भाग लेंगे। तेंदुलकर ने कहा कि करीब 1000 उदीयमान क्रिकेटर मैच देखने के लिये दीर्घाओं में मौजूद होंगे और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से कुछ सीख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि श्रृंखला में भाग ले रहे क्रिकेटर युवाओं और अन्य खिलाड़ियों से बात भी करेंगे। उन्होंने कहा,‘‘ हम यहां आपका मार्गदर्शन और हौसलाअफजाई करने आये हैं। ताली दोनों हाथों से बजती है। हमने हाथ उठा दिया है और सारे खिलाड़ी हमारे साथ है। अब आपको आगे आकर हाथ बढाना है ।’’
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस श्रृंखला के जरिये ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मुहिम को बल मिलेगा। ओलंपिक में एकमात्र बार क्रिकेट 1900 में ब्रिटेन और फ्रांस के बीच पेरिस ओलंपिक में खेला गया था ।
इस महीने के आखिर में आईसीसी स्विटजरलैंड में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मिलकर 2024 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की संभावना पर बात करेगी।