कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का पांचवां मैच त्रिनिदाद में तारौबा ब्रायन लारा स्टेडियम में सेंट लूसिया जॉक्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच आज यानी 20 अगस्त 2020 को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। उसने अपने पहले मैच में सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स को 6 विकेट से हराया था। वहीं, सेंट लूसिया जॉक्स को अपना शुरुआती मैच में जमैका तलवाहस के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
जाहिर है इस मैच में जहां ट्राइडेंट्स अपना जीत का अभियान बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं बारबाडोस को हराकर जॉक्स अपना खाता खोलने की कोशिश में होंगे। पिच की बात करें तो टूर्नामेंट में अब तक खेले गए दो मैचों में बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाने में बहुत सफल नहीं रहे हैं। स्पिनर्स यहां कारगर साबित हो सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है।
गुरुवार को त्रिनिदाद में सुबह से बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इसके बावजूद मैच रद्द होने की आशंका नहीं है। हां, यह छोटा जरूर हो सकता है। इस मैच में दोनों टीमें निम्न खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):
बारबाडोस ट्राइडेंट्स: जेसन होल्डर (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जोनाथन कार्टर, कोरी एंडरसन, रेमन रीफर, मिशेल सैंटनर, एशले नर्स, राशिद खान, हेडेन वाल्श जूनियर।
सेंट लूसिया जोक्स: डैरेन सैमी (कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जाद्रान, मार्क दयाल, मोहम्मद नबी, रोस्टन चेज, केसरिक विलियम्स, स्कॉट कुगेइलजन, जहीर खान, ओबेड मैककॉय।

