कैरेबियन प्रीमियर लीग का सातवां मैच शनिवार (22 अगस्त) को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स की टीम टूर्नामेंट में अपनी जीत हासिल करना चाहेगी।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स को इससे पहले बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने 6 विकेट से हराया था। उसके बाद गुयाना अमेजन वॉरियर के खिलाफ उसे 3 विकेट से शिकस्त मिली थी। दूसरी ओर, सेंट लूसिया जॉक्स को उसके पहले मैच में जमैक तालावाहस ने 5 विकेट से हराया था। उसने अपने दूसरे मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को हराया था। जॉक्स की टीम अपने जीत के क्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी।

इस पिच पर ज्यादा बड़े स्कोर बनने की संभावना कम है। ऐसे में गेंदबाजों से दोनों टीमों को उम्मीदें रहेंगी। पैट्रियॉट्स की टीम बतौर गेंदबाज अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, सोहैल तनवीर और ईश सोढ़ी खेल सकते हैं। टीम में इविन लुईस, क्रिस लिन और बेन डंक जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी हैं। दूसरी ओर, जॉक्स की टीम संतुलित नजर आ रही है। स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल ओपनिंग में तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। उनके साथ आंद्रे फ्लेचर और मोहम्मद नबी भी हैं। गेंदबाजी में ओबेड मैकॉय, स्कॉट कुगलाइन और केसरिक विलियम्स पर सबकी नजर रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स: इविन लुईस, क्रिस लिन, बेन डंक, जोशुआ डी सिल्वा, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जहामार हैमिल्टन, रयाद एमरिट (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, अल्जारी जोसेफ, सोहैल तनवीर, ईश सोढ़ी।

सेंट लूसिया जॉक्स: रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), मार्क दयाल, रोस्टन चेज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, डैरेन सैमी (कप्तान), ओबेड मैकॉय, केसरिक विलियम्स, स्कॉट कुगलाइन, जहीर खान।