Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया परेशान है। अब तक देश में 169 लोग संक्रमित हो गए हैं। दुनिया के 173 देशों में 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। इनमें से तकरीबरन 8900 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का असर अर्थव्यवस्था से लेकर खेल की दुनिया पर पड़ रहा है। अब तक 18 से ज्यादा खेलों के करीब 70 टूर्नामेंट रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। क्रिकेट के भी कई सीरीज को टाल दिया गया है। इस लिस्ट में अब अक्टूबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल हो सकता है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। वहीं, उसने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट पर भी खतरा मंडरा रहा है। इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज को रद्द कर दिया गया था। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, लेकिन अगले दो मैच को रद्द कर दिया गया था। दौरा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम घर पहुंची। कोरोना वायरस के खतरे के कारण पूरी टीम को14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। गुरुवार यानी 19 मार्च को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी। जैसे ही टीम वेलिंगटन पहुंची, सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया। बोर्ड ने इसे प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न का आदेश बताया। दूसरी ओर, कोरोना वायरस के कारण BCCI ने IPL 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन जुलाई से सितंबर के बीच खेला जा सकता है। बोर्ड टूर्नामेंट को किसी भी तरह आयोजित करना चाहता है।
Live Updates

Live Blog

Highlights

    21:24 (IST)19 Mar 2020
    इमोतो को सौंपी गई मशाल

    यह मशाल टोक्यो 2020 के प्रतिनिधि नाओको इमोतो को सौंप दी गई है। इमोतो तैराक हैं। उन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। यूनिसेफ की प्रतिनिधि इमोतो को आखिरी क्षणों में नियुक्त किया गया, क्योंकि वह यूनान में रहती हैं। उन्हें जापान से यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ी। पिछले सप्ताह प्राचीन ओलंपिया में मशाल प्रज्जवलित करने का समारोह भी दर्शकों के बिना आयोजित किया गया था।

    20:15 (IST)19 Mar 2020
    स्टेडियम रहा सूना

    यूनान ने कोरोनावायरस महामारी के कारण ओलंपिक को स्थगित करने की अपीलों के बीच गुरुवार को यहां बंद दरवाजों के अंदर आयोजित समारोह में टोक्यो 2020 के आयोजकों को ओलंपिक मशाल सौंपी। दर्शकों की गैरमौजूदगी में ओलंपिक जिम्नास्ट चैंपियन लेफ्टेरिस पेट्रोनियास ने मशाल लेकर दौड़ लगाई, जबकि ओलंपिक पोल वॉल्ट चैंपियन कैटरीना स्टेफनिडी ने पैनथैनेसिक स्टेडियम के अंदर ओलंपिक ‘अग्निकुंड’ को प्रज्ज्वलित किया।

    14:33 (IST)19 Mar 2020
    लिएंडर पेस ने कहा हम बड़ी लड़ाई लड़ रहे

    टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी महामारी से देश को घबराना नहीं चाहिए। साथ ही फेक न्यूज से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की सलाह माननी चाहिए। हम ऐसे दुश्मन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं जो पूरी दुनिया में फैल रहा है।

    14:03 (IST)19 Mar 2020
    अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर खतरा

    कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभावों के कारण 17 से ज्याद खेलों के टूर्नामेंट रद्द या स्थगित कर दिए गए। क्रिकेट के भी कई सीरीज को टाल दिया गया है। इस लिस्ट में अब अक्टूबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल हो सकता है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। वहीं, उसने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट पर भी खतरा मंडरा रहा है। इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है।

    13:35 (IST)19 Mar 2020
    7 जून तक सभी टेनिस टूर्नामेंट टले

    कोरोना वायरस के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए ने 7 जून तक सभी टेनिस टूर्नामेंट टाल दिए हैं। दोनों एसोसिएशन ने संयुक्त बयान इसकी जानकारी दी। इसमें मैड्रिड में होने वाले एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट शामिल हैं। इसके अलावा एटीपी चैलेंजर टूर और आईटीएफ टेनिस टूर को भी अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है।

    13:06 (IST)19 Mar 2020
    दक्षिण अफ्रीकी गोल्फर को आइसोलेशन में रखा गया

    दक्षिण अफ्रीका के गोल्फर विक्टर लैंग को आइसोलेशन में रखा गया है। वे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक विक्टर मैक्सिको से एक इवेंट में हिस्सा लेकर देश लौटे थे। फिलहाल वे अपने होमटाउन जोहान्सबर्ग में हैं।

    12:42 (IST)19 Mar 2020
    छोटा हो सकता है काउंटी सीजन

    इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड कोरोनावायरस के कारण काउंटी सीजन को छोटा करने पर विचार कर रहा है। बोर्ड को आशंका है कि घरेलू क्रिकेट सीजन पर भी कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ सकता है। बोर्ड ने कई तरह के विकल्पों पर चर्चा की है। इसमें चैम्पिनशिप को छोटा करने और खाली स्टेडियम में मैच कराना शामिल है।

    12:16 (IST)19 Mar 2020
    ईएफएल ने 428 करोड़ के राहत पैकेज का किया ऐलान

    इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभावों के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए करीब 428 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इसके जरिए ईएफएल में निचले डिवीजन में खेल रहे क्लबों की मदद की जाएगी। इसकी घोषणा बुधवार यानी 18 मार्च को की गई।

    12:03 (IST)19 Mar 2020
    ईसीबी ने प्री-सीजन मैच और ट्रेनिंग रद्द कर दी

    इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोरोनावायरस के कारण 12 अप्रैल से शुरू होने वाले काउंटी सीजन को बचाने के लिए प्री-सीजन मैच और ट्रेनिंग रद्द कर दी है। ईसीबी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने कहा- यह बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि मौजूदा हालात में हम सभी तरह के प्री-सीजन मैच और ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर रहे हैं।

    11:30 (IST)19 Mar 2020
    जुलाई में हो सकता है आईपीएल

    कोरोना वायरस के कारण BCCI ने IPL 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन जुलाई से सितंबर के बीच खेला जा सकता है। बोर्ड टूर्नामेंट को किसी भी तरह आयोजित करना चाहता है।

    11:08 (IST)19 Mar 2020
    फुटबॉल स्टेडियम बना हॉस्पिटल

    अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में एक फुटबॉल मैदान को हॉस्पिटल में बदला जा रहा है। यहां 200 बेड लगाए जा रहे हैं। इस हॉस्पिटल में सिर्फ संदिग्धों को ही रखा जाएगा। अमेरिका में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।