क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के सीजन 13 की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। 29 मार्च से इस महामुकाबले का आगाज होने जा रहा है। लेकिन, इससे पहले ही पिछले सीजन कमाल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है और आगामी सीजन से क्रिस वोक्स ने अपना नाम वापस ले लिया है।
माना जा रहा है कि वोक्स ने खुद को आने वाले इंग्लिश समर के लिए फिट रखने के लिए आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है। हालांकि इसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पीए नामक एक न्यूज एजेंसी के हवाले से यह कहा गया कि वोक्स इस सीजन के लिए आईपीएल में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
वोक्स को दिल्ली ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। वोक्स दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते थे। वोक्स के बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सामने यह चुनौती होगी कि वो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जगह किसे टीम में शामिल करते हैं।
वोक्स के आईपीएल करियर की अगर बात करें तो इस खिलाड़ी ने अबतक 18 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 63 रन बने हैं और 25 विकेट उन्होंने झटके है। 2018 में वोक्स पर 7.4 करोड़ रुपये ता एक बड़ा दांव आरसीबी ने खेला था, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। 2019 की नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जिनकी कप्तानी में पिछले साल टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी।
