शॉन टेट की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। वे लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल सकते हैं। उनकी गेंदबाजी का सामना करना बड़े-बड़े गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर है। लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के ही क्रिस लिन ने टेट की गेंद पर ऐसा छक्‍का मारा है जो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे छक्‍कों में गिना जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया की घरेलू टी20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग में लिन ने टेट की गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा दिया। ब्रिस्‍बेन में शुक्रवार (30 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले में लिन ने यह आसमानी छक्‍का लगाया। गेंद 121 मीटर दूर जाकर गिरी।

लिन के छक्‍के को देखकर एक कमेंटेटर ने कहा, ”ओह माय गुडनेस, क्रिस लिन ने शॉन टेट की गेंद को छत पर पहुंचा दिया है। यह गेंद 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई थी।” अपनी गेंद को स्‍टेडियम की छत पर जाते देखकर टेट मुस्‍कुराने के अलावा कुछ नहीं कर पाए। लिन ने इस मैच में 50 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्‍होंने चार चौके और सात बड़े छक्‍के लगाए। लिन ने न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मेकुलम(72) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। इसके बूते हीट को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत मिली। हरिकेंस ने 173 रन का स्‍कोर खड़ा किया था। इस जीत के बाद ब्रिस्‍बेन हीट की टीम टॉप पर मजबूती से जम गई है।

गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ”जब टेट बॉल करते हैं तो गेंद मुझे लगे इससे पहले ही मैं उसे मारने की कोशिश करता हूं। गाबा में हमारा रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं है। इसलिए यह अच्‍छी बात है कि लोगों को हमने यह दिखाना कि हम यहां जीत सकते हैं।”