ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में इन दिनों कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में कभी बल्लेबाजी चर्चा का विषय होती है तो कभी गेंदबाजी लेकिन, इसके एक मुकाबले में कैच ने खूब सुर्खियां बंटोरी हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह शानदार कैच किसी और ने नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लीग मुकाबलों में अपनी धमक दिखाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन ने लपका है। जिनकी फील्डिंग की चर्चा भी आए दिन होती रहती है।
यह मुकाबला शनिवार यानी कि 21 दिसंबर को पर्थ के ऑप्टस मैदान पर स्कॉचर्स और मेलबर्न के बीच खेला गया। इस मैच में जब मेलबर्न की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन ने एक शानदार शॉट लगाया।
Chris Jordan, just wow! pic.twitter.com/yVH67BZpdq
— ICC (@ICC) December 21, 2019
उनको लगा कि गेंद सीमारेखा को पार कर जाएगी लेकिन जोर्डन ने एक लंबी दूरी तय करके डाइव मारकर एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया है। इस कैच ने तो सभी को हैरान ही किया लेकिन साथ ही रेनेगेड्स की जीत की उम्मीद भी समाप्त हो गई। इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। खुद आईसीसी ने भी जोर्डन के इस कैच को शेयर किया है।
बता दें कि आईपीएल में जोर्डन पर पंजाब की टीम ने दांव खेला है। इस मुकाबले की बात करें तो पर्थ ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेलबर्न को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बेबस्टर ने 67 रनों की नाबाद अच्छी पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। वहीं, मिशेल मार्श को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।